अभिनेता राजपाल यादव ने डायलॉग से कैदियों को खूब गुदगुदाया, दे डाली ये सलाह - ACTOR RAJPAL YADAV
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 5, 2024, 8:25 AM IST
शाहजहांपुर: बॉलीवुड के सुपर स्टार कॉमेडियन राजपाल यादव शाहजहांपुर पहुंचे. यहां जेल के अंदर जाकर उन्होंने कैदियों से मुलाकात की और उन्हें अपराध से दूर रहने का पाठ पढ़ाया. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी डायलॉग सुना कर कैदियों का खूब मनोरंजन किया. राजपाल यादव ने कहा, कि उन्होंने फिल्मों में हमेशा नकली बंदूक का इस्तेमाल किया है. असली बंदूक से उन्हें डर लगता है. क्योंकि असली बंदूक अपराध की तरफ ले जाती है. दरअसल, राजपाल यादव इन दिनों अपने गृह जनपद शाहजहांपुर आए हुए हैं. जेल अधिकारियों के आमंत्रण पर वह सोमवार जेल के अंदर पहुंचे. जहां कैदियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया और जीवन में कभी अपराध न करने को लेकर उन्हें प्रेरणा दी. उन्होंने कहा, कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी असली बंदूक नहीं थामी. हमेशा फिल्मों में नकली बंदूक थाम कर अभिनय किया है. क्योंकि असली बंदूक सिर्फ अपराध की तरफ ले जाती है. अपराध करने के बाद लोग इसी जेल में पहुंचते हैं. उन्होंने कैदियों को अपनी कई फिल्मों के बेहतरीन डायलॉग सुना कर उनका मनोरंजन करके खूब हंसाया. इस दौरान जेल के अफसर के साथ-साथ जेल में बंद कई कैदियों ने राजपाल यादव के साथ फोटो खिंचवाये. राजपाल यादव ने यह भी कहा, कि अगर उन्हें किसी इमारत से डर लगता है तो वह इमारत जेल की है.