चीन ने छीना बाजारों की रंगत, चाइनीज सामानों से लोगों ने किया परहेज - चाइनीज पिचकारियों की बिक्री कम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6353342-thumbnail-3x2-tm.jpg)
कासगंज: जिले में कोरोना वायरस के डर से होली का रंग फीका पड़ गया है. लोग चाइनीज पिचकारियों और रंगों को खरीदने से परहेज कर रहे हैं. वहीं महिलाएं भी मनिहारों की दुकानों पर चूड़ी पहनने नहीं जा रही हैं. पिचकारी विक्रेता ने बताया कि पहले चाइनीज पिचकारी की खूब बिक्री होती थी, लेकिन कोरोना के चलते चाइनीज सामानों की बिक्री ही नहीं हो रही है. इसके चलते दुकानदारों के व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है. चूड़ी विक्रेता का कहना है कि अब एक-दो महिलाएं ही चूड़ी पहनने आती हैं. अब महिलाएं सैंपल भेज देती हैं और सैंपल के हिसाब से चूड़ियों का सेट उनके घर तक पहुंचा दिया जाता है.