खेत से आलू खोदने पर दबंगों ने युवक को खंभे से बांधकर पीटा, देखिए Viral Video - खंभे को बांधकर युवक की पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
एटाः खेत से आलू खोदने का आरोप लगाकर दबंगों ने एक युवक को खंभे से बांधकर लाठी से जमकर पीटा. यह पूरा मामला जिले के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव तिगरा का है. परिजनों का आरोप है कि गांव के भीमसेन, नेम सिंह और नंदकिशोर सर्वेंद्र (22) को घर से पकड़ कर ले गए और उसे खंभे से बांध दिया. उन लोगों ने उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा. युवक के इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में युवक दबंगों से अपने बचाव की गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि मारपीट की घटना तिगरा गांव की है. इस मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर प्राप्त होने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST