अयोध्या दीपोत्सव : सतरंगी रोशनी से नहा उठी रामनगरी, धरती पर मानो उतर आया हो देवलोक - मुख्यमंत्री सीएम योगी सरयू तट
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 11, 2023, 10:46 PM IST
अयोध्या में शनिवार शाम जैसे देवलोक ही उतर आया. मौका था दीपोत्सव का. पूरे दिन तैयारियां चलीं और शाम ढलते ही रामनगरी पर मानो सतरंगी चादर बिछ गई. अयोध्या के घाट दीपों की आभा से जगमग कर उठे. हर तरफ रंग-बिरंगी रोशनी फैली हुई थी. मुख्यमंत्री सीएम योगी ने सरयू तट पर आरती भी उतारी. इस बीच राम नाम की गूंज हर तरफ सुनाई दी. इस स्वर्णिम अवसर के गवाह बने लोगों में इन क्षणों को मोबाइल में कैद करने की होड़ लगी रही. इस दौरान असंख्य दीये जलाने का विश्व रिकॉर्ड भी बना. 22 लाख से ज्यादा दीये जलाए गए.
यह भी पढ़ें : तस्वीरों में देखिए अयोध्या दीपोत्सव का मनमोहक नजारा, रोशनी में नहा उठी राम की नगरी