वाराणसी: चलती ट्रक में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा चालक - fire in truck in varanai
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9226950-861-9226950-1603075696856.jpg)
वाराणसी के कछवारोड सब्जी मंडी के पास मोरंग बालू से लदी चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक चालक मुहम्मद कुर्बान ने ट्रक के केबिन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. ट्रक चालक टेंगरा मोड़ से मोरंग बालू लादकर आजमगढ़ के लिए जा रहा था. ग्रामीणों की मदद से ट्रक पर पानी की बौछार कर आग पर किसी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक केबिन सहित आधा ट्रक जल चुकी थी.