ETV Bharat / state

लखनऊ के राजभवन परिसर में फल-पुष्प प्रदर्शनी आज से, राम मंदिर की भी दिखेगी झलक - LUCKNOW FLOWER VEGETABLE EXHIBITION

नौ फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज करेंगी शुभारंभ

ETV Bharat
राजभवन में सजेगी बसंत की बगिया, दिखेगी राम मंदिर की भी झांकी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 6:52 AM IST

Updated : Feb 7, 2025, 7:24 AM IST

लखनऊ : बसंत माह में राजभवन में लगने वाली सालाना पुष्प साग भाजी प्रदर्शनी में इस बार राम मंदिर की झांकी विशेष आकर्षण होगी. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की ओर से अपनी खास आकर्षण के तौर पर राम मंदिर की झांकी को फूलों से सजाया जाएगा. इसका प्रदर्शन 7 से 9 फरवरी तक राजभवन प्रांगण में किया जाएगा. प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज करेंगी.

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से बसंत ऋतु में प्रतिवर्ष राजभवन प्रांगण में लगने वाली तीन दिवसीय ‘प्रादेशिक फल, साग भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 07 से 09 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इसका उद्घाटन सुबह 10.00 बजे किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी.

इस वर्ष प्रदर्शनी में कुल 1774 प्रतिभागी विभिन्न वर्गों में प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शनी में प्रमुख आकर्षण के रूप में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक फूलों से बनाई गई विशालकाय गणपति की प्रतिमा, ग्रह मण्डल, राम जन्मभूमि मन्दिर, अपना प्यारा घर, विभिन्न पशु पक्षी, भारत एवं उत्तर प्रदेश का मानचित्र ओडीओपी दर्शाते हुए मगरमच्छ और आदिवासी किसान सहित आकृतियां आदि प्रदर्शित की जाएंगी. प्रदर्शनी देखने को आने वाले आगंतुक राजभवन के द्वार संख्या 1 से प्रवेश करेंगे.

पुष्पों से बनाई गई श्री राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति : प्रदर्शनी में यूपी आवास एवं विकास परिषद भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहा है. प्रदर्शनी के लिए परिषद ने 'श्री राम मंदिर की पुष्प-प्रतिकृति बनाई गई है. पहले लकड़ी का फ्रेम बनाया गया है. फिर उसे पुष्पों से सुसज्जित किया गया है. यह प्रतिकृति 35x35 वर्ग फीट क्षेत्र में स्थापित की जा रही है. इसमें लगभग 15 फीट ऊंचा भव्य मंदिर और उसके भीतर लगभग 5 फीट ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापित की गई है.

यह भी पढ़ें : 5 वर्ष का हुआ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, रामलला का विशेष श्रृंगार, आरती के बाद भोग में चढ़े गुलकंद के पान

लखनऊ : बसंत माह में राजभवन में लगने वाली सालाना पुष्प साग भाजी प्रदर्शनी में इस बार राम मंदिर की झांकी विशेष आकर्षण होगी. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की ओर से अपनी खास आकर्षण के तौर पर राम मंदिर की झांकी को फूलों से सजाया जाएगा. इसका प्रदर्शन 7 से 9 फरवरी तक राजभवन प्रांगण में किया जाएगा. प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज करेंगी.

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से बसंत ऋतु में प्रतिवर्ष राजभवन प्रांगण में लगने वाली तीन दिवसीय ‘प्रादेशिक फल, साग भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 07 से 09 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इसका उद्घाटन सुबह 10.00 बजे किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी.

इस वर्ष प्रदर्शनी में कुल 1774 प्रतिभागी विभिन्न वर्गों में प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शनी में प्रमुख आकर्षण के रूप में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक फूलों से बनाई गई विशालकाय गणपति की प्रतिमा, ग्रह मण्डल, राम जन्मभूमि मन्दिर, अपना प्यारा घर, विभिन्न पशु पक्षी, भारत एवं उत्तर प्रदेश का मानचित्र ओडीओपी दर्शाते हुए मगरमच्छ और आदिवासी किसान सहित आकृतियां आदि प्रदर्शित की जाएंगी. प्रदर्शनी देखने को आने वाले आगंतुक राजभवन के द्वार संख्या 1 से प्रवेश करेंगे.

पुष्पों से बनाई गई श्री राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति : प्रदर्शनी में यूपी आवास एवं विकास परिषद भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहा है. प्रदर्शनी के लिए परिषद ने 'श्री राम मंदिर की पुष्प-प्रतिकृति बनाई गई है. पहले लकड़ी का फ्रेम बनाया गया है. फिर उसे पुष्पों से सुसज्जित किया गया है. यह प्रतिकृति 35x35 वर्ग फीट क्षेत्र में स्थापित की जा रही है. इसमें लगभग 15 फीट ऊंचा भव्य मंदिर और उसके भीतर लगभग 5 फीट ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापित की गई है.

यह भी पढ़ें : 5 वर्ष का हुआ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, रामलला का विशेष श्रृंगार, आरती के बाद भोग में चढ़े गुलकंद के पान

Last Updated : Feb 7, 2025, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.