महराजगंज : निचलौल थाने में 12वीं के छात्र को पीटने पर एसपी सोमेंद्र मीना ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद आरोपी दरोगा पर अन्य विभागीय कार्रवाई भी जा सकती है.
निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला किशोर 12वीं का छात्र है. वह इलाके के ही एक निजी स्कूल में पढ़ता है. छात्र का आरोप है कि निचलौल थाने में तैनात दरोगा रितेश गौड़ थाने के एक सिपाही के साथ रात को दो बजे उसके घर पहुंचे. इस दौरान वह सो रहा था.
दरोगा एक लड़की की साइकिल चोरी करने के आरोप में रात में ही पूछताछ के लिए उसे लेकर थाने पहुंच गए. छात्र का आरोप है कि उसे थाने के लॉकअप में बंद कर दिया. सिपाही के साथ दरोगा ने उसे बेरहमी से पीटा. इससे उसके पैर पर लाल निशान पड़ गए.
छात्र का कहना है जिस लड़की की साइकिल चोरी के आरोप में दरोगा उसे पकड़ कर थाने ले गए, उस लड़की ने ही उसे पहचानने से इंकार कर दिया, क्योंकि आरोपी कोई और है. पीड़ित छात्र ने इस मामले में एसपी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. इसके बाद एसपी ने निचलौल थाने में तैनात आरोपी दरोगा रितेश गौड़ को लाइन हाजिर कर दिया.
एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि निचलौल थाना के एक एसआई को लाइन हाजिर किया गया है. सीओ निचलौल को मामले में जांच पड़ताल करने का आदेश दिया है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. जांच रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में अंबेडकर प्रतिमा हटाने के बाद हिंसा मामला, थाना प्रभारी और दरोगा लाइन हाजिर