आगरा : ताज हाफ मैराथन का आयोजन 9 फरवरी को होगा. इसमें 3000 से अधिक धावक दौड़ेंगे. शुभारंभ एकलव्य स्टेडियम से होगा. इसमें आगरा के आमजन, प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायी, डॉक्टर्स के साथ ही इंटरनेशल धावक भी दौड़ेंगे. ये जानकारी गुरुवार शाम को आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने दी. उन्होंने बताया कि ताज हाफ मैराथन में 7 साल से 75 साल से अधिक उम्र के धावक प्रतिभाग करेंगे. इसको लेकर अभी से शहर के लोग रोज प्रैक्टिस कर रहे हैं.
आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि ताज हाफ मैराथन में महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली समेत अलग-अलग प्रांतों के साथ ही इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, चाइना, थाईलैंड, वियतनाम, अमेरिका जैसे कई देश के धावक प्रतिभाग करने आ रहे हैं. 7-8 फरवरी को मैराथन एक्सपो में सभी धावक रनिंग बिब, टीशर्ट, गुडी बैग को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एकलव्य स्टेडियम से प्राप्त कर सकेंगे. स्टार्टिंग प्वाइंट पर लगी मेट से रनिंग बिब रीड करके बताएगी कि धावक ने कितने समय में अपनी मैराथन पूरी की. 9 फरवरी को लगभग 10-11 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक प्रो. दिनेश राठौर ने बताया कि दौड़ने से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी शरीर स्वस्थ रहता है. इसलिए, हमें रनिंग करनी चाहिए. फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संदीप ढल ने बताया कि 5 किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से लाल किला सर्किट हाउस, सेल्फी प्वाइंट, जेपी होटल से यू-टर्न लेकर फतेहाबाद रोड होकर एकलव्य स्टेडियम तक का है.
ये है मैराथन की टाइमिंग
- 21 किमी की रेस सुबह 6 बजे प्रारम्भ होगी. जिसका कटऑफ टाइम साढ़े तीन घंटा है.
- 10 किमी की रेस सुबह 6.30 बजे प्रारम्भ होगी. जिसका कटऑफ टाइम दो घंटा है.
- 5 किमी की रेस सुबह 7 बजे प्रारम्भ होगी. जिसका कटऑफ टाइम एक घंटा है.
- मैराथन को लेकर सुबह 5 बजे से 9 बजे तक रहेगा रूट ब्लॉक.
मैराथन रूट को लेकर स्टेडियम से, मॉल रोड, करिअप्पा रोड, आगरा किला, स्ट्रैची ब्रिज, शाहजहां गार्डन, फतेहाबाद रोड से कलाल खेड़िया तक आमजन के लिए सुबह 5 से 9 बजे तक रूट ब्लॉक रहेगा. पुलिस और प्रशासन ने इसकी अनुमति दी है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के राजभवन परिसर में प्रादेशिक फल, शाकभाजी-पुष्प प्रदर्शनी आज से, राम मंदिर की भी दिखेगी झलक