ETV Bharat / state

लखनऊ में कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज काॅरिडोर, पढ़िए डिटेल - LUCKNOW HERITAGE CORRIDOR

हुसैनाबाद में बनाया गया फूड कोर्ट शुरू, फ्रैगरेंस पार्क का निर्माण भी अंतिम चरण में.

लखनऊ में विकसित हो रहा हेरिटेज काॅरिडोर.
लखनऊ में विकसित हो रहा हेरिटेज काॅरिडोर. (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 10:03 AM IST

लखनऊ : लखनऊ की विरासत को संजोने के साथ ही दिलकश नजारों का गुल्दस्तां बनाने की योजना है. कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज काॅरिडोर लखनऊ की विरासत को संजोने के साथ ही दिलकश नजारों का गुलदस्तां बनेगा. इसमें लखनऊ की तहजीब, कला व संस्कृति की झलक भी दिखेगी. साथ में यहां के सुप्रसिद्ध व्यंजनों का जायका भी मिलेगा. इस क्रम में हुसैनाबाद में बनाए गए फूड कोर्ट का शुभारंभ हो चुका है. साथ ही घंटाघर के पास फ्रैगरेंस पार्क का निर्माण भी अंतिम चरण में है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि हुसैनाबाद में 9.75 करोड़ रुपये से बनाए गए फूड कोर्ट का शुभारंभ हो गया है. फूड कोर्ट के ग्राउंड फ्लोर में शहर के पांच नामचीन रेस्टोरेंट संचालित हो गए हैं. इसके अलावा प्रथम तल पर गोल्डन सैफराॅन रेस्टोरेंट और टेरेस पर रूमी कैफे खुला है. यहां पर्यटक एक ही जगह पर लखनऊ के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं.

लखनऊ ; कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज काॅरिडोर.
लखनऊ ; कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज काॅरिडोर. (Photo Credit ; ETV Bharat)

इसके बगल में 21.61 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए जा रहे म्यूजियम ब्लाॅक का कार्य भी 97 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. म्यूजियम में टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर भी बनाया जा रहा है. जहां एलईडी पैनल पर प्रदेश का इतिहास प्रदर्शित किया जाएगा. इसी तरह घंटा घर के पास 3.41 करोड़ रुपये की लागत से फ्रैगरेंस पार्क विकसित किया गया है. पार्क में एनबीआरआई द्वारा हाॅर्टीकल्चर का कार्य कराया जा रहा है. हुसैनाबाद हेरिटेज जोन को अपग्रेड करने के लिए लगभग 2.40 करोड़ रुपये की लागत से प्लेसमेकिंग, फुटपाथ आदि का कार्य कराया गया है. साथ ही तांगे वाली गली और लजीज गली बनाई जा रही है.

कैसरबाग चैराहे की दिखने लगी शान : एलडीए उपाध्यक्ष के अनुसार अंदाज-ए-अवध के अंतर्गत कैसरबाग चौराहे के सौंदर्यीकरण व फसाड इम्प्रूवमेंट का कार्य 2.50 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है. इससे चौराहे का हेरिटेज लुक दिखने लगा है. वहीं, लगभग 2.68 करोड़ रुपये की लागत से रूट पर प्लेसमेकिंग के कार्य कराए जा रहे हैं. इसके अलावा कोठी दर्शन विलास गुलिस्तां-ए-इरम के वाह्य विकास का कार्य भी 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. साथ ही अमीरुद्दौला लाइब्रेरी में कैफे, फाउंटेन, लाइब्रेरी लाॅन आदि के संचालन व अनुरक्षण के लिए ऑपरेटर के चयन के लिए आरएफपी आमंत्रित की जा रही है.

लखनऊ ; कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज काॅरिडोर.
लखनऊ ; कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज काॅरिडोर. (Photo Credit ; ETV Bharat)

बेगम हजरत महल पार्क भी जगमग : हजरतगंज में परिवर्तन चौक के पास स्थित बेगम हजरत महल पार्क भी जगमगाने लगा है. इसके लिए एलडीए ने लगभग 8.54 करोड़ की लागत से पार्क में सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्य कराए हैं. वर्तमान में पार्क के सभी फाउंटेन संचालित हैं. नया ग्लोब लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इसके अलावा 3.45 करोड़ रुपये से कराए जा रहे बटलर झील के पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. बटलर पैलेस काॅम्पलेक्स व गेट के संरक्षण एवं पुनर्स्थापना का कार्य 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया है.

हेरिटेज कमेटी करेगी निगरानी : हेरिटेज जोन व स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्ता व कलात्मकता के साथ निर्धारित समय में पूरा कराने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त ने हेरिटेज कमेटी का गठन किया है. इसमें सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जोहरा चटर्जी, एकेटीयू के आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट की डीन डाॅ. वंदना सहगल, फिल्म मेकर मुज्जफ्फर अली, रानी मीरा अली, अभिनेता अनिल रस्तोगी, आर्ट्स काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जय कृष्णा अग्रवाल, लेखक व कथाकार नीलेश मिश्रा, लेखक प्रस्तुतकर्ता यतीन्द्र मिश्रा व कन्जर्वेशन आर्किटेक्ट अंतरा शर्मा व शिखा जैन आदि को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के सबसे पॉश मार्केट हजरतगंज में चला LDA का बुलडोजर, हेरिटेज जोन से हटाए होर्डिंग्स - LDA ACTION

यह भी पढ़ें : लखनऊ में 38 करोड़ रुपये से सड़क, पार्क और हेरिटेज जोन को संवारेगा LDA, जनेश्वर मिश्र पार्क-रिवर फ्रंट में बनेगा एडवेंचर जोन - LUCKNOW DEVELOPMENT AUTHORITY

लखनऊ : लखनऊ की विरासत को संजोने के साथ ही दिलकश नजारों का गुल्दस्तां बनाने की योजना है. कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज काॅरिडोर लखनऊ की विरासत को संजोने के साथ ही दिलकश नजारों का गुलदस्तां बनेगा. इसमें लखनऊ की तहजीब, कला व संस्कृति की झलक भी दिखेगी. साथ में यहां के सुप्रसिद्ध व्यंजनों का जायका भी मिलेगा. इस क्रम में हुसैनाबाद में बनाए गए फूड कोर्ट का शुभारंभ हो चुका है. साथ ही घंटाघर के पास फ्रैगरेंस पार्क का निर्माण भी अंतिम चरण में है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि हुसैनाबाद में 9.75 करोड़ रुपये से बनाए गए फूड कोर्ट का शुभारंभ हो गया है. फूड कोर्ट के ग्राउंड फ्लोर में शहर के पांच नामचीन रेस्टोरेंट संचालित हो गए हैं. इसके अलावा प्रथम तल पर गोल्डन सैफराॅन रेस्टोरेंट और टेरेस पर रूमी कैफे खुला है. यहां पर्यटक एक ही जगह पर लखनऊ के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं.

लखनऊ ; कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज काॅरिडोर.
लखनऊ ; कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज काॅरिडोर. (Photo Credit ; ETV Bharat)

इसके बगल में 21.61 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए जा रहे म्यूजियम ब्लाॅक का कार्य भी 97 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. म्यूजियम में टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर भी बनाया जा रहा है. जहां एलईडी पैनल पर प्रदेश का इतिहास प्रदर्शित किया जाएगा. इसी तरह घंटा घर के पास 3.41 करोड़ रुपये की लागत से फ्रैगरेंस पार्क विकसित किया गया है. पार्क में एनबीआरआई द्वारा हाॅर्टीकल्चर का कार्य कराया जा रहा है. हुसैनाबाद हेरिटेज जोन को अपग्रेड करने के लिए लगभग 2.40 करोड़ रुपये की लागत से प्लेसमेकिंग, फुटपाथ आदि का कार्य कराया गया है. साथ ही तांगे वाली गली और लजीज गली बनाई जा रही है.

कैसरबाग चैराहे की दिखने लगी शान : एलडीए उपाध्यक्ष के अनुसार अंदाज-ए-अवध के अंतर्गत कैसरबाग चौराहे के सौंदर्यीकरण व फसाड इम्प्रूवमेंट का कार्य 2.50 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है. इससे चौराहे का हेरिटेज लुक दिखने लगा है. वहीं, लगभग 2.68 करोड़ रुपये की लागत से रूट पर प्लेसमेकिंग के कार्य कराए जा रहे हैं. इसके अलावा कोठी दर्शन विलास गुलिस्तां-ए-इरम के वाह्य विकास का कार्य भी 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. साथ ही अमीरुद्दौला लाइब्रेरी में कैफे, फाउंटेन, लाइब्रेरी लाॅन आदि के संचालन व अनुरक्षण के लिए ऑपरेटर के चयन के लिए आरएफपी आमंत्रित की जा रही है.

लखनऊ ; कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज काॅरिडोर.
लखनऊ ; कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज काॅरिडोर. (Photo Credit ; ETV Bharat)

बेगम हजरत महल पार्क भी जगमग : हजरतगंज में परिवर्तन चौक के पास स्थित बेगम हजरत महल पार्क भी जगमगाने लगा है. इसके लिए एलडीए ने लगभग 8.54 करोड़ की लागत से पार्क में सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्य कराए हैं. वर्तमान में पार्क के सभी फाउंटेन संचालित हैं. नया ग्लोब लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इसके अलावा 3.45 करोड़ रुपये से कराए जा रहे बटलर झील के पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. बटलर पैलेस काॅम्पलेक्स व गेट के संरक्षण एवं पुनर्स्थापना का कार्य 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया है.

हेरिटेज कमेटी करेगी निगरानी : हेरिटेज जोन व स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्ता व कलात्मकता के साथ निर्धारित समय में पूरा कराने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त ने हेरिटेज कमेटी का गठन किया है. इसमें सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जोहरा चटर्जी, एकेटीयू के आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट की डीन डाॅ. वंदना सहगल, फिल्म मेकर मुज्जफ्फर अली, रानी मीरा अली, अभिनेता अनिल रस्तोगी, आर्ट्स काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जय कृष्णा अग्रवाल, लेखक व कथाकार नीलेश मिश्रा, लेखक प्रस्तुतकर्ता यतीन्द्र मिश्रा व कन्जर्वेशन आर्किटेक्ट अंतरा शर्मा व शिखा जैन आदि को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के सबसे पॉश मार्केट हजरतगंज में चला LDA का बुलडोजर, हेरिटेज जोन से हटाए होर्डिंग्स - LDA ACTION

यह भी पढ़ें : लखनऊ में 38 करोड़ रुपये से सड़क, पार्क और हेरिटेज जोन को संवारेगा LDA, जनेश्वर मिश्र पार्क-रिवर फ्रंट में बनेगा एडवेंचर जोन - LUCKNOW DEVELOPMENT AUTHORITY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.