भारतीय सेना की 'शेरनी' तानिया शेरगिल - राजपथ की परेड
🎬 Watch Now: Feature Video
थलसेना की सिग्नल कोर में तैनात कैप्टन तानिया शेरगिल के नाम से आज हर कोई परिचित है. सैन्य इतिहास में उनका नाम थलसेना दिवस पर सर्व पुरुष दस्ते का नेतृत्व करने वाली पहली महिला परेड एडजुटेंट के रूप में दर्ज हो चुका है. 26 जनवरी को वह दिल्ली के राजपथ पर होने वाले भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में भी सर्व पुरुष दस्ते का नेतृत्व करेंगी. तानिया शेरगिल का जन्म 1993 में हुआ था. तानिया को बचपन से ही खिलौनों की जगह हथियार पसंद थे.