देखिए महिला क्यों बोली- 'हे भगवान मेरी शादी क्यों कराई' - पैराग्लाइडिंग का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबाद: शोसल मीडिया पर पैराग्लाइडिंग का एक वीडियो खूब धूम मचा रहा है. इस वीडियो को देखकर आप यही कहेंगे कि पैराग्लाइडिंग अच्छी चीज है. वीडियो में हवा में लटकी एक लड़की का है. पैराग्लाइडिंग करती इस लड़की को इतनी तेज डर लगा की आंखें बंद कर लीं. इंस्ट्रक्टर बार-बार महिला को समझाता रहा, लेकिन डर की वजह से महिला की हालत बहुत खराब थी. इतना ही नहीं हवा में लटकी महिला ने आंखें बंद करके कहा कि भगवान क्यों करवाई मेरी शादी. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं इसे देखकर वो कुछ दिन पहले लैंड करा दे वाला वीडियो याद आ गया.