ETV Bharat / state

खंडहर नुमा मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबे 6 बच्चे, एक की मौत 2 गंभीर - WALL COLLAPSES IN SULTANPUR

सुल्तानपुर में खंडहर नुमा मकान में खेलने गये बच्चे दीवार गिरने से मलबे में दब गये. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.

ETV Bharat
खंडहर नुमा मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबे बच्चे (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 11:01 PM IST

सुल्तानपुर: जिले में सोमवार की देरशाम बड़ा हादसा हो गया. यहां गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के दर्जीपुर में एक खंडहर नुमा मकान की दीवार अचानक गिर गई. हादसे के समय बच्चे वहां खेल रहे थे, जिसमें 6 मासूम और एक युवक समेत कुल 10 लोग घायल हो गए. एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो को लखनऊ रेफर किया गया है.

पूरा मामला दर्जीपुर गांव थाना गोसाईंगंज का है. स्थानीय लोगों के अनुसार छह बच्चे दोपहर में पुराने एक मकान में खेलने गए थे. इसके बाद बच्चे छज्जे पर चढ़कर खेलने लगे. एकाएक छज्जा और दीवार गिर गई. इसमें छह बच्चे और दो व्यक्ति मलबे में दब गए. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और राहत बचाव कार्य शुरू किया. लोगों ने बच्चों को मलबे से निकालना शुरू किया. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें - कौशांबी में सो रहे परिवार पर टूटी आफत, कच्ची दीवार गिरी, मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत - KAUSHAMBI NEWS


हादसे में 5 वर्षीय सहबान की मौके पर ही मौत हो गई है. घायल बच्चों में मोहम्मद जहान (5 वर्ष), साहनुद (8 वर्ष), आरिज (5 वर्ष), अशरफ (5 वर्ष), और आलिम (4 वर्ष) हैं. वहीं दो वयस्क घायलों में 55 वर्षीय रज्जाक और 35 वर्षीय वारिस शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायलों में से दो बच्चों - गूंगे और साहनुद की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

चौकी प्रभारी भटमई जितेंद्र यादव के अनुसार मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्रवाई कर रही है. घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है. पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें - फिरोजाबाद में गिरी दीवार, 15 महिलाएं मलबे में दबीं; महिला की मौत पर शोक जताने गईं थीं - Wall Collapses in Firozabad - WALL COLLAPSES IN FIROZABAD

सुल्तानपुर: जिले में सोमवार की देरशाम बड़ा हादसा हो गया. यहां गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के दर्जीपुर में एक खंडहर नुमा मकान की दीवार अचानक गिर गई. हादसे के समय बच्चे वहां खेल रहे थे, जिसमें 6 मासूम और एक युवक समेत कुल 10 लोग घायल हो गए. एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो को लखनऊ रेफर किया गया है.

पूरा मामला दर्जीपुर गांव थाना गोसाईंगंज का है. स्थानीय लोगों के अनुसार छह बच्चे दोपहर में पुराने एक मकान में खेलने गए थे. इसके बाद बच्चे छज्जे पर चढ़कर खेलने लगे. एकाएक छज्जा और दीवार गिर गई. इसमें छह बच्चे और दो व्यक्ति मलबे में दब गए. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और राहत बचाव कार्य शुरू किया. लोगों ने बच्चों को मलबे से निकालना शुरू किया. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें - कौशांबी में सो रहे परिवार पर टूटी आफत, कच्ची दीवार गिरी, मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत - KAUSHAMBI NEWS


हादसे में 5 वर्षीय सहबान की मौके पर ही मौत हो गई है. घायल बच्चों में मोहम्मद जहान (5 वर्ष), साहनुद (8 वर्ष), आरिज (5 वर्ष), अशरफ (5 वर्ष), और आलिम (4 वर्ष) हैं. वहीं दो वयस्क घायलों में 55 वर्षीय रज्जाक और 35 वर्षीय वारिस शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायलों में से दो बच्चों - गूंगे और साहनुद की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

चौकी प्रभारी भटमई जितेंद्र यादव के अनुसार मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्रवाई कर रही है. घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है. पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें - फिरोजाबाद में गिरी दीवार, 15 महिलाएं मलबे में दबीं; महिला की मौत पर शोक जताने गईं थीं - Wall Collapses in Firozabad - WALL COLLAPSES IN FIROZABAD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.