पीजी कॉलेज छात्राओं से 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर खास बातचीत - गाजीपुर की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुर : UP Assembly Election : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नए मतदाताओं का मूड जानने के लिए बुधवार को ईटीवी भारत की टीम गाजीपुर के पीजी कॉलेज पहुंची. यहां की छात्राओं से बातचीत कर उनकी राय जानने का प्रयास किया गया. अधिकतर छात्राओं का कहना था कि वर्तमान सरकार का कामकाज ठीक है. पहले की सरकारों में महिलाएं सुरक्षित नहीं महसूस करती थीं. हालांकि, छात्राओं ने एक मुद्दा उठाते हुए कहा- सरकार यदि पढ़ाई की फीस पर लगने वाले 18 फीसद टैक्स को हटा देती है तो, पढ़ाई सस्ती हो जाएगी और गरीब लोगों के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करना आसान हो जाएगा. साथ ही छात्राओं का कहना था कि गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज व विश्वविद्यालय नहीं है. गाजीपुर में भी विश्वविद्यालय होना चाहिए. देखिए छात्राओं से खास बातचीत...