बिन पानी सुना है 'मतवार', किसान कैसे चलाएं गृहस्थी की पतवार - मिर्जापुर में चुनावी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर : कुछ ही दिन बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में छानबे विधानसभा के किसानों के मन में क्या है और 5 सालों में उनके लिए सरकार ने और इलाके के विधायक ने क्या काम किया है. इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने चुनावी चौपाल का आयोजन किया. मध्य प्रदेश के बॉर्डर से छटे हलिया ब्लॉक के पास बसे मतवार, नदना गांव के किसानों ने बताया कि आज भी सिंचाई के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं है. प्रकृति पर यहां की खेती निर्भर है. बारिश के मौसम में छोटे-छोटे बन्धियों में पानी जमा हो जाता है तो उसी से किसी तरह सिंचाई कर लेते हैं. बंधी का पानी सूख जाने से किसानों की फसल भी सूख जाती है. बंधी से कई किलोमीटर दूर पानी पाइप के माध्यम से किसान खेतों तक ले जाते हैं. किसानों का कहना है कि खाद बीज तो किसी तरह मिल जाता है लेकिन पानी की व्यवस्था न हो जाने से हम किसान परेशान हैं. हर बार चुनाव आता है किसानों की पानी दिलाने का नेता वादा करते हैं. इसके बाद भूल जाते हैं.
Last Updated : Dec 16, 2021, 9:34 AM IST