लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम एसजीपीजीआई पहुंचकर आचार्य सत्येंद्र दास का कुशलक्षेम जाना. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को रविवार को पक्षघात (स्ट्रोक) के चलते पहले अयोध्या के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें चिकित्सकों ने एसजीपीजीआई के लिए रेफर कर दिया.
एसजीपीजीआई अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आचार्य सत्येंद्र दास मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त हैं. फिलहाल उन्हें न्यूरोलॉजी आईसीयू में रखा गया है और डॉक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज जारी है.
मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की प्रगति पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने निदेशक को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
आज लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) में पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज के स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 4, 2025
प्रभु श्री राम से आचार्य जी के शीघ्र… pic.twitter.com/lcZsS9okgj
#UPCM @myogiadityanath ने आज लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) में श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज के स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। pic.twitter.com/bU6bodtv62
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 4, 2025
इसे भी पढ़ें-रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ी, ब्रेन हेमरेज, PGI में भर्ती