प्रयागराज: मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के बारे में सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन के बयान पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की है. अध्यक्ष रविंद्र पुरी का कहना है कि जया बच्चन आजकल डिप्रेशन में हैं. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को सभी सनातनी जानते हैं. बच्चन परिवार को पूरी दुनिया जानती है. ये जो इतना नाम रोशन हुआ है बच्चन परिवार का ये सब पूर्व जन्मों का पुण्य फल है. जब पुण्य समाप्त हो जाता है तो राजा रंक हो जाता है. जया बच्चन को सनातनी होकर भी सनातन धर्म के खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. राजनीति के लिए कुछ भी ना बोलें.
दरअसल समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सोमवार को आरोप लगाया था कि पिछले महीने महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए थे. इसके चलते महाकुंभ का पानी दूषित हो गया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर आम लोगों के लिए कोई विशेष व्यवस्था न करने का भी आरोप लगाया.
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि महाकुंभ में 1000 से अधिक लोग मारे गए. खड़गे के इस बयान पर महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि ये कांग्रेस की पुरानी नीति है. महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को देखते हुए और जिस तरह से योगी सरकार ने काम किया है उसे पर विरोधी और विपक्ष के लोग हमेशा से साजिश रच रहे थे.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में खो न जाएं बच्चे, माता-पिता ने किया 'देसी जुगाड़', वीडियो देख हैरान हुए लोग