अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले के छर्रा थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली. BA की छात्रा छर्रा इलाके की रहने वाली थी. परिजनों का आरोप है कि इलाका का ही एक युवक उसे लगातार परेशान करता था. इतना ही नहीं उसे युवक ने युवती को जहरीला पदार्थ दिया था. जिसकी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया. वहीं छात्रा का एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस सभी पहलुओं के आधार पर जांच में जुटी है.
परिजनों का आरोप है कि सोमवार शाम करीब 6 बजे युवक की ओर से युवती को जहरीला पदार्थ दिया गया था. जिसको खाने से युवती की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में युवती को इलाज के लिए जीएन मेडिकल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी को छर्रा इलाके का ही रहने वाला लड़का फोन करता था. लड़की ने इसकी शिकायत भी की थी जिसपर लड़के के घर वालों को इसकी जानकारी भी दी गई थी. लेकिन फिर भी वह नहीं माना. दूसरी बार लड़के के परिजनों को बोला गया. लेकिन उसके बाद भी वह फोन पर लगातार परेशान करता था. सोनवार को लड़की का पेपर था स्कूल छोड़कर आए थे वहां पर वह लड़का जहर देकर चला गया. लड़की उल्टी कर रही थी. अस्पताल लेकर गए तो इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई.
परिजनों के आरोपों के बीच छात्रा का एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने लिखा है कि मैं उसकी वजह से मर रही हूं, इसमें किसी का भी दोष नहीं है. हालांकी परिजनों ने बताया कि छर्रा थाने में तहरीर दे दी है. वहीं छर्रा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने सभी पहलुओं पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
वहीं छर्रा सीओ महेश कुमार ने बताया कि 112 के माध्यम से सूचना मिली कि लोधी नगर थाना छर्रा की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. लड़की को CHC छर्रा ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए जीएनएमसी अलीगढ़ रेफर कर दिया. जहां पर उपचार के दौरान लड़की की मृत्यु हो गई. मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ में जो सुसाइड नोट मिला है उसकी भी गहनता से जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें : जब लगा कि इससे तो मौत बेहतर, जीवनशैली में बदलाव कर दी कैंसर को मात; आप भी पढ़िए कहानी दृढ़ इच्छाशक्ति और हिम्मत की