देखिए, अयोध्या के राम मंदिर का भीतरी नजारा, बेहद भव्य है गलियारे का Video - रामलला गर्भगृह
🎬 Watch Now: Feature Video
अयोध्याः जैसे-जैसे धर्म नगरी अयोध्या में भगवान राम लला के भव्य मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय करीब आ रहा है वैसे वैसे मंदिर निर्माण का कार्य गति पकड़ रहा है. लगातार ट्रस्ट द्वारा और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से मंदिर निर्माण के वीडियो जारी किए जा रहे हैं. ताजा जारी हुए वीडियो में मंदिर के गर्भगृह के चारों ओर के परिक्रमा पथ को दिखाया गया है. यह बेहद भव्य नजर आ रहा है. बता दें कि भव्य राम मंदिर निर्माण में ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य लगभग 90 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. 14-26 जनवरी 2014 के बीच राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसके दृष्टिगत मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. मंदिर की छत लगाने के साथ ही निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. अब मंदिर में दरवाजे लगाने का काम चल रहा है.