बर्फ की सफेद चादर से ढक गया गुलमर्ग, देखें ये नजारा - Fresh snowfall in Gurez Bandipora
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग रिसॉर्ट में सोमवार को भारी बर्फबारी हुई और पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर (Heavy snowfall in Gulmarg) से ढंक गया. वहीं, केंद्र शासित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हिमपात और बारिश होने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. घाटी में बर्फबारी के परिणामस्वरूप मौसम बदलने से पर्यटकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में करीब नौ से 12 इंच ताजा हिमपात दर्ज किया गया. मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के एक अन्य पर्यटन स्थल सोनमर्ग में करीब तीन इंच ताजा हिमपात हुआ. उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा में श्रीनगर-तंगधार मार्ग पर साधना दर्रे में करीब दो फुट हिमपात हुआ, जबकि माछिल में करीब पांच इंच हिमपात हुआ. वहीं, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के गुरेज में तीन इंच ताजा हिमपात हुआ. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के अन्य इलाकों में भी ताजा हिमपात होने की सूचना है. श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई. अधिकारियों ने कहा कि कई स्थानों पर दोपहर बाद तक बारिश या बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है और शाम को मौसम में सुधार होने की संभावना है. अधिकारियों के मुताबिक एक और पश्चिमी विक्षोभ के परिणामस्वरूप 9 से 11 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात होने का अनुमान है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST