ETV Bharat / state

वाराणसी: धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में पीएसी का जवान निलंबित - varanasi pac jawan

धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पीएसी के एक जवान को सस्पेंड कर दिया गया. सिपाही सैय्यद शादाब अली पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पॉलिसी व उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार राजनीतिक टिप्पणी की.

धार्मिक भावनाएं.
धार्मिक भावनाएं.
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 9:32 AM IST

वाराणसी: धार्मिक भावनाओं को लेकर हाल में ही कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनकी वजह से यूपी समेत कई राज्यों में जमकर बवाल हुआ. ऐसे में पुलिस विभाग के ऊपर सोशल मीडिया से लेकर फील्ड तक पर व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है. अगर कोई पुलिसकर्मी ही विवादित टिप्पणी करें तो सोचिए क्या होगा. दरअसल, मामला वाराणसी का है, जहां पीएसी के जवान सैय्यद शादाब अली को सस्पेंड कर दिया गया. सिपाही पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पॉलिसी व उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार राजनीतिक टिप्पणी की.

जवान सैय्यद शादाब अली ने राजनीतिक टिप्पणी के साथ ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने संबंधी पोस्ट किया है. सिपाही सैय्यद शादाब अली के ट्विटर हैंडल से किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को अधिवक्ता कल्पना श्रीवास्तव ने संज्ञान लिया और वाराणसी समेत शासन स्तर तक के अधिकारियों को ट्विट करते हुए कार्रवाई की मांग की. इसके बाद सेनानायक ने तुरंत सिपाही को निलंबित करते हुए जांच बैठा दी है.

34वीं वाहिनी भुल्लनपुर पीएसी के सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र के अनुसार सोशल मीडिया पर 2019 बैच के सिपाही शादाब के ट्विटर हैंडल से राजनीतिक और विद्वेषपूर्ण धार्मिक भावनाओं संबंधित के कई पोस्ट किए गए, जिसके बाद सिपाही सैय्यद शादाब अली को वाहिनी के सेनानायक ने निलंबित कर दिया. सिपाही शादाब कन्नौज का मूल निवासी है और उसकी ड्यूटी मऊ में लगाई गई थी, जिसे अब भुल्लनपुर वाहिनी से संबद्ध कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- मेरठ पहुंची 44वीं शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले, आर्मी और पीएसी बैंड ने किया भव्य स्वागत

वाराणसी: धार्मिक भावनाओं को लेकर हाल में ही कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनकी वजह से यूपी समेत कई राज्यों में जमकर बवाल हुआ. ऐसे में पुलिस विभाग के ऊपर सोशल मीडिया से लेकर फील्ड तक पर व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है. अगर कोई पुलिसकर्मी ही विवादित टिप्पणी करें तो सोचिए क्या होगा. दरअसल, मामला वाराणसी का है, जहां पीएसी के जवान सैय्यद शादाब अली को सस्पेंड कर दिया गया. सिपाही पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पॉलिसी व उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार राजनीतिक टिप्पणी की.

जवान सैय्यद शादाब अली ने राजनीतिक टिप्पणी के साथ ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने संबंधी पोस्ट किया है. सिपाही सैय्यद शादाब अली के ट्विटर हैंडल से किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को अधिवक्ता कल्पना श्रीवास्तव ने संज्ञान लिया और वाराणसी समेत शासन स्तर तक के अधिकारियों को ट्विट करते हुए कार्रवाई की मांग की. इसके बाद सेनानायक ने तुरंत सिपाही को निलंबित करते हुए जांच बैठा दी है.

34वीं वाहिनी भुल्लनपुर पीएसी के सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र के अनुसार सोशल मीडिया पर 2019 बैच के सिपाही शादाब के ट्विटर हैंडल से राजनीतिक और विद्वेषपूर्ण धार्मिक भावनाओं संबंधित के कई पोस्ट किए गए, जिसके बाद सिपाही सैय्यद शादाब अली को वाहिनी के सेनानायक ने निलंबित कर दिया. सिपाही शादाब कन्नौज का मूल निवासी है और उसकी ड्यूटी मऊ में लगाई गई थी, जिसे अब भुल्लनपुर वाहिनी से संबद्ध कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- मेरठ पहुंची 44वीं शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले, आर्मी और पीएसी बैंड ने किया भव्य स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.