ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: वाराणसी को मिला बेस्ट गंगा टाउन का खिताब - स्वच्छ सर्वेक्षण 2020

2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी शहर को गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे साफ शहर का दर्जा मिला है. गुरुवार को भारत सरकार ने इस स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी की है.

काशीवासियों से बातचीत.
काशीवासियों से बातचीत.
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 9:07 AM IST

वाराणसी: गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 की रिपोर्ट जारी हुई है. स्वच्छता महोत्सव में स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट के अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण इनोवेशन, स्वच्छता सर्वेक्षण सोशल मीडिया और गंगा किनारे बसे नगरों की रिपोर्ट जारी की गई.

जारी रिपोर्ट में वाराणसी जिले को गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे साफ पाया गया है. इस वजह से शहर को बेस्ट गंगा टाउन के खिताब से नवाजा गया है. वहीं कानपुर को दूसरा व प्रयागराज को चौथा स्थान मिला है.

काशीवासियों से बातचीत.

साल 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में यूपी के शहर वाराणसी को गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे साफ शहर पाया गया है. काशीनगरी को गंगा किनारे बसने वाला बेस्ट शहर के खिताब से नवाजा गया है. इस बारे में काशीवासियों से बातचीत की गई. वाराणसी के स्थानीय निवासी ने बताया कि स्वच्छता को लेकर वाराणसी शहर का नाम रोशन हुआ है, इससे वे बेहद खुश हैं. साथ ही सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं.

वहीं एक युवक ने बताया कि पहले की तुलना में सरकार अब शहर की साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दे रही है. नमामि गंगे हो, नगर निगम हो या फिर अन्य निकाय सभी संगठन शहर को साफ सुथरा रखने में अपना पूरा योगदान देते हैं.

घुंघरेश्वर मंदिर के पुजारी ने कहा कि भोले की नगरी को फिर से एक गौरवशाली खिताब मिला है, जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है. बनारस मां गंगा की गोद मे फलने फूलने वाला शहर है. मां गंगा के आशीर्वाद से यहां और बेहतरीन कार्य होगा. मैं इस अवॉर्ड के लिए प्रधानमंत्री और काशी वासियों का आभार प्रकट करता हूं.

बता दें कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कुल 169 शहरों को पुरस्कृत किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाला राज्य है, जिसमें जिले के कुल 19 नगर निकाय हैं. लगभग 1 महीने तक चले सर्वे के दौरान नागरिकों ने स्वच्छता ऐप पर पंजीकरण किया. साथ ही सोशल मीडिया पर 11 करोड़ से अधिक लोग जुड़े और उन्होंने अपनी राय रखी.

वाराणसी: गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 की रिपोर्ट जारी हुई है. स्वच्छता महोत्सव में स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट के अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण इनोवेशन, स्वच्छता सर्वेक्षण सोशल मीडिया और गंगा किनारे बसे नगरों की रिपोर्ट जारी की गई.

जारी रिपोर्ट में वाराणसी जिले को गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे साफ पाया गया है. इस वजह से शहर को बेस्ट गंगा टाउन के खिताब से नवाजा गया है. वहीं कानपुर को दूसरा व प्रयागराज को चौथा स्थान मिला है.

काशीवासियों से बातचीत.

साल 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में यूपी के शहर वाराणसी को गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे साफ शहर पाया गया है. काशीनगरी को गंगा किनारे बसने वाला बेस्ट शहर के खिताब से नवाजा गया है. इस बारे में काशीवासियों से बातचीत की गई. वाराणसी के स्थानीय निवासी ने बताया कि स्वच्छता को लेकर वाराणसी शहर का नाम रोशन हुआ है, इससे वे बेहद खुश हैं. साथ ही सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं.

वहीं एक युवक ने बताया कि पहले की तुलना में सरकार अब शहर की साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दे रही है. नमामि गंगे हो, नगर निगम हो या फिर अन्य निकाय सभी संगठन शहर को साफ सुथरा रखने में अपना पूरा योगदान देते हैं.

घुंघरेश्वर मंदिर के पुजारी ने कहा कि भोले की नगरी को फिर से एक गौरवशाली खिताब मिला है, जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है. बनारस मां गंगा की गोद मे फलने फूलने वाला शहर है. मां गंगा के आशीर्वाद से यहां और बेहतरीन कार्य होगा. मैं इस अवॉर्ड के लिए प्रधानमंत्री और काशी वासियों का आभार प्रकट करता हूं.

बता दें कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कुल 169 शहरों को पुरस्कृत किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाला राज्य है, जिसमें जिले के कुल 19 नगर निकाय हैं. लगभग 1 महीने तक चले सर्वे के दौरान नागरिकों ने स्वच्छता ऐप पर पंजीकरण किया. साथ ही सोशल मीडिया पर 11 करोड़ से अधिक लोग जुड़े और उन्होंने अपनी राय रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.