वाराणसीः जिले के दुर्गाकुंड स्थित पूजा सामग्रियों की दुकानों पर भारी भीड़ है. महिलाएं पूजा के सामान खरीद रही है. वजह है, नवरात्रि का पर्व. 29 सितंबर को कलश स्थापना के साथ ही देवी की नौ दिनों की पूजा शुरू हो जायेगी. पूजा सामग्री रोरी, नारा, अक्षत, नारियल, फूल माला यह सब लिया जा रहा है.
सुबह उठते ही हर घरों में कलश स्थापना के साथ पूरे विधि-विधान से मंत्रोचार के बीच मां का पूजन शुरू हो जाएगा. श्रद्धालु मंजू ने बताया कि कल से नवरात्रि शुरू हो रहा है ऐसे में पूजा सामग्री खरीदने आई हैं. नारियल ,चुनरी, कलर्स और जो भी पूजा संबंधित सामग्री है आज ही खरीद ले रही हैं.