वाराणसी : बढ़ रही सर्दियों में लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर अन्य संस्थाएं भी इस ओर अपने कदम बढ़ा रही हैं. इसी क्रम में जमीयत उलेमा-ए-बनारस संस्था ने अपनी तरफ से गुरुवार को शहर के कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया.
अपने कर्तव्य का कर रहे हैं निर्वहन
जमीयत यूथ क्लब बनारस के कन्वीनर मुहम्मद रिजवान ने बताया कि हमारी संस्था का पिछले 100 वर्ष का इतिहास रहा है कि हर मौके पर चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या कोई भी मौका हो जमीयत-उलेमा-ए-बनारस कमजोरों और जरूरतमंदों का सहारा बन कर खड़ी हुई है. लोगों की मदद करते हुए कभी ये नहीं देखते कि सामने वाला व्यक्ति किस जाति या संप्रदाय से है, बल्कि मानवता के आधार पर लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर उसे पूरा किया जाता है.
आज का हमारा कार्यक्रम उसी से संबंधित है. विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था ने वराणसी शहर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में हजारों की संख्या में कंबल वितरित करने का प्रोग्राम बनाया है. कंबल वितरण का प्रोग्राम पिछले एक सप्ताह से चल रहा है, जिसके तहत गुरुवार को हमने बजरडीहा क्षेत्र में कंबल वितरित किया है. आगे शहर के अन्य क्षेत्रों में भी वितरित किया जाएगा.