वाराणसी: कपसेठी थाना क्षेत्र के धौकलगंज बाजार में मंगलवार पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले एक दुकानदार को हिरासत में ले लिया. दुकानदार को हिरासत में लिए जाने के बाद आस-पास के दुकानदार उग्र हो गए. इस दौरान दुकानदारों और पुलिसकर्मियों में तीखी नोकझोंक हुई.
इस दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को दरकिनार करते हुए बड़ी संख्या में दुकानदार एकजुट होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मामले की सूचना मिलते ही कपसेठी थाने के साथ ही आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
दुकानदारों ने लगाया आरोप
अधिकारियों के समझाने के बाद दुकानदार शांत हुए. दुकानदारों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कुछ चुनिंदा दुकानदारों की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किए जाने पर भी कार्रवाई नहीं की जाती. पुलिसकर्मियों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाया जा रहा था, जो कुछ दुकानदारों को नागवार गुजरा और वे नारेबाजी करने लगे.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
सीओ बड़ागांव ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि धौकलगंज बाजार में पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए दुकानदार एकजुट हुए थे. मामले की जांच करवाई जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.