ETV Bharat / state

PM आवास योजना: काशी में 858 लाभार्थियों को जल्द मिलेगा आवास - वाराणसी न्यूज टुडे

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की तरफ से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर दो खंड में आवास तैयार की जा रही हैं. ये आवास 250 एवं हरहुआ में 608 बनाए जा रहे हैं. इसकी अनुमानित कीमत 4.50 लाख रुपए बताई जा रही है.

etv bharat
PM आवास योजना
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 10:01 AM IST

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों को 2022 तक छत मुहैया कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत काशी में वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority) द्वारा कुरहुआ एवं हरहुआ में लगभग 858 आवास बनकर तैयार किए जा रहे हैं. ये कार्य लगभग सितम्बर तक पूरा हो जाएगा.

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की तरफ से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर दो खंड में आवास बनाए जा रहे हैं. कुरहुआ में 250 एवं हरहुआ में 608 आवास तैयार किए जा रहे है. इसकी अनुमानित कीमत 4.50 लाख रुपए होगी. ये आवास लोगों को जल्द ही मुहैया कराया जाएगा. फिलहाल इसकी रंगाई, पुताई का कार्य चल रहा है.

निर्माणाधीन फ्लैट का आवंटन पूर्व में ही वीडीए की ओर से लॉटरी सिस्टम से कर दिया गया है. दोनों खंड में बन रहे प्रत्येक आवास की कीमत 4.50 लाख रुपए होगी. इसमें लाभार्थियों को महज दो लाख रुपए ही देने हैं. बाकी के 2.50 लाख रुपए पर सरकार ने सब्सिडी दे रखी है. इतना ही नहीं, वीडीए एवं पीपीपी मॉडल पर तैयार आवासीय योजना में लाभार्थियों को 2 लाख रुपए जमा करने के लिए भी किस्त की सुविधा दी गई है. इसके तरह वे 2 लाख रुपए का भुगतान चार किस्तों में आसानी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- गौशालाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को करेंगे मजबूत

वीडीए सचिव डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कुरहुआ एवं हरहुआ में बन रहे आवास का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसका बाहरी फिनसिंग कार्य बचा हुआ है. जिसे जल्द ही पूरा कराकर लाभार्थी को सौंप दिया जाएगा. इन आवासों को सौंपने के बाद वीडीए बाकी बचे आवेदनों पर काम करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों को 2022 तक छत मुहैया कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत काशी में वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority) द्वारा कुरहुआ एवं हरहुआ में लगभग 858 आवास बनकर तैयार किए जा रहे हैं. ये कार्य लगभग सितम्बर तक पूरा हो जाएगा.

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की तरफ से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर दो खंड में आवास बनाए जा रहे हैं. कुरहुआ में 250 एवं हरहुआ में 608 आवास तैयार किए जा रहे है. इसकी अनुमानित कीमत 4.50 लाख रुपए होगी. ये आवास लोगों को जल्द ही मुहैया कराया जाएगा. फिलहाल इसकी रंगाई, पुताई का कार्य चल रहा है.

निर्माणाधीन फ्लैट का आवंटन पूर्व में ही वीडीए की ओर से लॉटरी सिस्टम से कर दिया गया है. दोनों खंड में बन रहे प्रत्येक आवास की कीमत 4.50 लाख रुपए होगी. इसमें लाभार्थियों को महज दो लाख रुपए ही देने हैं. बाकी के 2.50 लाख रुपए पर सरकार ने सब्सिडी दे रखी है. इतना ही नहीं, वीडीए एवं पीपीपी मॉडल पर तैयार आवासीय योजना में लाभार्थियों को 2 लाख रुपए जमा करने के लिए भी किस्त की सुविधा दी गई है. इसके तरह वे 2 लाख रुपए का भुगतान चार किस्तों में आसानी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- गौशालाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को करेंगे मजबूत

वीडीए सचिव डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कुरहुआ एवं हरहुआ में बन रहे आवास का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसका बाहरी फिनसिंग कार्य बचा हुआ है. जिसे जल्द ही पूरा कराकर लाभार्थी को सौंप दिया जाएगा. इन आवासों को सौंपने के बाद वीडीए बाकी बचे आवेदनों पर काम करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.