ETV Bharat / state

उन्नाव में छेड़छाड़ का विरोध करने वाली युवती को चलती ट्रेन से फेंका - young man threw the girl down from the train

उन्नाव जिले में एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. नीचे गिरने से युवती बेहोश हो गई. रेलवे लाइन के किनारे काम कर रहे लोगों ने युवती को बचाया. परिजनों ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर 84 में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.

सिरफिरे आशिक ने युवती को ट्रेन से फेंका.
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 3:24 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 4:01 PM IST

उन्नाव: जनपद के फतेहपुर 84 व बांगरमऊ स्टेशन के बीच कानपुर से चलकर बालामऊ जाने वाली बालामऊ पैसेंजर ट्रेन में कल शाम एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया.

सिरफिरे आशिक ने युवती को ट्रेन से फेंका.

रेलवे लाइन के किनारे काम कर रहे लोगों ने युवती को बचाया और होश आने पर उसे परिवार के हवाले कर दिया. परिजनों ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर 84 में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.

क्या है पूरा मामला
मामला फतेहपुर 84 स्टेशन से करीब 100 मीटर दूर का है. युवती फतेहपुर 84 से बांगरमऊ दवा लेने के लिए जा रही थी. वहीं सिरफिरा आशिक नीरज ट्रेन पर चढ़ने के बाद उससे जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर युवती को उसने चलती हुई ट्रेन से नीचे फेंक दिया.

युवती थाना फतेहपुर 84 की रहने वाली है और नीरज नाम का युवक उसी के गांव का रहने वाला है. गनीमत यह रही कि ट्रेन ज्यादा स्पीड में नहीं थी, जिसके चलते युवती को बहुत ज्यादा गंभीर चोट नहीं आईं, लेकिन गिरने के बाद वह बेहोश हो गई.

उन्नाव: जनपद के फतेहपुर 84 व बांगरमऊ स्टेशन के बीच कानपुर से चलकर बालामऊ जाने वाली बालामऊ पैसेंजर ट्रेन में कल शाम एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया.

सिरफिरे आशिक ने युवती को ट्रेन से फेंका.

रेलवे लाइन के किनारे काम कर रहे लोगों ने युवती को बचाया और होश आने पर उसे परिवार के हवाले कर दिया. परिजनों ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर 84 में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.

क्या है पूरा मामला
मामला फतेहपुर 84 स्टेशन से करीब 100 मीटर दूर का है. युवती फतेहपुर 84 से बांगरमऊ दवा लेने के लिए जा रही थी. वहीं सिरफिरा आशिक नीरज ट्रेन पर चढ़ने के बाद उससे जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर युवती को उसने चलती हुई ट्रेन से नीचे फेंक दिया.

युवती थाना फतेहपुर 84 की रहने वाली है और नीरज नाम का युवक उसी के गांव का रहने वाला है. गनीमत यह रही कि ट्रेन ज्यादा स्पीड में नहीं थी, जिसके चलते युवती को बहुत ज्यादा गंभीर चोट नहीं आईं, लेकिन गिरने के बाद वह बेहोश हो गई.

Intro:उन्नाव फतेहपुर 84 व बांगरमऊ स्टेशन के बीच की घटना। कानपुर से चलकर बालामऊ तक जाने वाली बालामऊ पैसेंजर ट्रेन में कल शाम को एक सिरफिरे आशिक द्वारा एक युवती को फेंक दिया जाता है।


Body:बांगरमऊ क्षेत्र व फतेहपुर 84 के बीच की घटना कानपुर से चलकर बालामऊ तक जाने वाली बालामऊ पैसेंजर ट्रेन में कल शाम एक युवक सिरफिरे आशिक द्वारा एक युवती को फेंक दिया जाता है युवती बुरी तरह जख्मी हो जाती है युवती के परिजनों ने फतेहपुर 84 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।


Conclusion:उन्नाव जनपद। फतेहपुर 84 व बांगरमऊ स्टेशन के बीच की घटना। कानपुर से चलकर बालामऊ तक जाने वाली बालामऊ पैसेंजर ट्रेन में कल शाम को एक सिरफिरे आशिक द्वारा एक युवती को फेंक दिया जाता है। वही बेखौफ अपराधी अपराध करने के बाद लगातार फरार हैं। घटना फतेहपुर 84 स्टेशन के से करीब 100 मीटर दूर की है। युवती फतेहपुर 84 से बांगरमऊ दवा लेने के लिए जा रही थी वही सरफिरा आशिक नीरज ट्रेन पर चढ़ने के बाद उससे जबरदस्ती करने लगा जिस का विरोध करने पर युवती को उसने चलती हुई ट्रेन से 38c गेट के पास से नीचे फेंक दिया युवती सेलापुर ब्लॉक और थाना फतेहपुर 84 की ही है और नीरज नाम का युवक भी उसी गांव का रहने वाला है। गनीमत यह रही कि ट्रेन ज्यादा स्पीड में नहीं थी। जिसके चलते युवती को बहुत ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई लेकिन गिरने के बाद वह बेहोश हो गई। और रेलवे लाइन के किनारे काम कर रहे कुछ लोगों ने दौड़कर और उसे बचाया और होश में लाए तथा परिजनों से संपर्क करके युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर 84 में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति ठीक है। लेकिन देखने वाली बात यह है।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वायड जैसी टीमों का गठन किया है। इसके बावजूद इन अपराधियों में किसी भी तरीके का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। घटना के बाद अपराधी लगातार फरार हैं। वहीं विभागीय कार्यवाही के बीच में युवती पीस रही है। मामला जीआरपी रेलवे के अंतर्गत आएगा या संबंधित थाने के अभी तक अपराध करने के बाद अपराधी लगातार फरार घूम रहा है।

बाईट:- पीड़ित युवती रेखा उर्फ रूबी
बाईट:- पीड़ित लड़की का भाई रविंद्र
बाईट:- स्टेशन मास्टर राम चरण

देवेंद्र कुमार
बांगरमऊ उन्नाव
मो०9793289765
Last Updated : Oct 16, 2019, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.