उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र स्थित पानी रोड की घटना है. 30 दिसंबर को एक व्यक्ति ने दुकानदार सुरेश गुप्ता की दुकान में घुसकर मारपीट की थी. मारपीट का वीडियों सीसीटीवी में कैद हो गया था. बुधवार देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस आपसी रंजिश मानकर भी मामले की जांच कर रही है.
जाने पूरी घटना
- 30 दिसंबर सुरेश गुप्ता की कास्मेटिक दुकान के भीतर घुसकर कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की.
- दुकानदार को हमलावर ने दुकान से घसीट कर सड़क तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था.
- 1 जनवरी को मारपीट का वीडियो दिखाए जाने के बाद गंगाघाट पुलिस हरकत में आई.
- पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी.
- बुधवार देर रात पुलिस ने मारपीट के मुख्य आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
- इसके साथ ही पुलिस आपसी रंजिश मानकर भी मामले की जांच कर रही है.
मारपीट के वायरल वीडियो में मारपीट कर रहे आरोपी को गिरफ्तार लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-विक्रांत वीर, एसपी
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: अब्दुल रज्जाक हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार