ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल

यूपी के सुलतानपुर में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए. ये तीनों बदमाश 10 सितंबर को हुई सीमेंट व्यापारी की हत्या में शामिल थे.

etv bharat
बदमाश घायल.
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:08 AM IST

सुलतानपुर: जिले में दिनदहाड़े हुई हत्या में वांछित चल रहे 25-25 हजार के तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. गंभीर स्थिति में तीनों शातिर बदमाशों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं मुठभेड़ के दौरान दारोगा को भी गोली लगने की बात सामने आई है. सुलतानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या से जुड़ा हुआ मामला है.

मामले की जानकारी देते एसपी.

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में 16 सितंबर को सीमेंट व्यापारी भूपेंद्र सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सीमेंट का मोलभाव करते हुए बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. हमले में भूपेंद्र की मौत हो गई थी. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. हत्या में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया. तीनों के नाम नितिन सिंह, सूरज कश्यप और शक्ति सिंह हैं. सभी घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस के मुताबिक तीनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. वहीं मुठभेड़ में दारोगा सुनील कुमार पांडेय घायल हो गये हैं. उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी शिव हरी मीणा ने बताया कि सीमेंट व्यापारी की हत्या में तीनों आरोपी शामिल थे. मुखबिर की सूचना पर लखनऊ-वाराणसी हाईवे के कामतागंज रेलवे क्रॉसिंग पर आमने-सामने की मुठभेड़ के दौरान फायरिंग हुई. फायरिंग में एक उपनिरीक्षक भी जख्मी हुआ है.

सुलतानपुर: जिले में दिनदहाड़े हुई हत्या में वांछित चल रहे 25-25 हजार के तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. गंभीर स्थिति में तीनों शातिर बदमाशों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं मुठभेड़ के दौरान दारोगा को भी गोली लगने की बात सामने आई है. सुलतानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या से जुड़ा हुआ मामला है.

मामले की जानकारी देते एसपी.

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में 16 सितंबर को सीमेंट व्यापारी भूपेंद्र सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सीमेंट का मोलभाव करते हुए बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. हमले में भूपेंद्र की मौत हो गई थी. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. हत्या में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया. तीनों के नाम नितिन सिंह, सूरज कश्यप और शक्ति सिंह हैं. सभी घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस के मुताबिक तीनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. वहीं मुठभेड़ में दारोगा सुनील कुमार पांडेय घायल हो गये हैं. उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी शिव हरी मीणा ने बताया कि सीमेंट व्यापारी की हत्या में तीनों आरोपी शामिल थे. मुखबिर की सूचना पर लखनऊ-वाराणसी हाईवे के कामतागंज रेलवे क्रॉसिंग पर आमने-सामने की मुठभेड़ के दौरान फायरिंग हुई. फायरिंग में एक उपनिरीक्षक भी जख्मी हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.