सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली इलाके के डुमरडीहा गांव के पास के एक पेट्रोल पंप पर बीती रात कुछ चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पेट्रोल पंप के मालिक लाल बाबू का कहना है कि लगभग 6 लाख रुपए ऑफिस में रखा था जिसकी सुबह सुबह चोरी हो गई.
सीसीटीवी कैमरे की केबल काटी
चोर इतने शातिर थे कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को केबल तक काट दी. ताकि उनकी पहचान ना की जा सके.
कर्मचारी समेत कईं संदिग्ध पुलिस के कब्जे में
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों समेत कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस अभी मीडिया के सामने किसी भी प्रकार का बयान देने से बच रही है.