सोनभद्र: राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में एक फिल्म की शूटिंग के लिए रुकी हिरोइन पर एक युवक ने हमला बोल दिया. हिरोइन का कहना है कि युवक पिछले दो-तीन साल से उसके पीछे पड़ा है. वह उसके साथ शादी के लिए जबरदस्ती कर रहा है. हालांकि वह पिछले कुछ दिनों से गायब था. शनिवार को अचानक से वह उसके कमरे में घुस आया और उससे जबरदस्ती करने लगा.
क्या है मामला
- राबर्ट्सगंज कोतवाली के शुभ श्री पैलेस में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए 70 से 80 कलाकार रुके हुए थे.
- इन कलाकारों में गोरखपुर की रहने वाली एक महिला कलाकार रितु भी थी.
- जौनपुर का रहने वाला पकंज यादव दो साल से हर जगह रितु का पीछा कर रहा था.
- यहां भी वह अचानक से रितु के कमरे में घुस गया और आर्टिस्ट को गन पॉइंट पर लेकर फायरिंग करने लगा.
- सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल तमाम पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस अधीक्षक ने किया मनाने का प्रयास
- मनाने का प्रयास करने गए पुलिस अधीक्षक पर भी उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी.
- किसी तरह से बाहर खड़ी पुलिस ने आरोपी पंकज यादव को धर दबोचा.
- इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी है, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
यह दो-तीन वर्षों से पीछे पड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी. यह दो-तीन महीने से गायब था, आज अचानक होटल में घुसा और दो तीन फायरिंग करते हुए मेरे साथ जबरजस्ती करने लगा. संयोग अच्छा था कि मैं बच गयी.
-रितु, भोजपुरी हिरोइन