ETV Bharat / state

सिरफिरे प्रेमी ने भोजपुरी हीरोइन से शादी न होने पर की फायरिंग - sonbhadra news

सोनभद्र में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए रुकी फिल्म की हिरोइन के कमरे में अचानक एक युवक घुस गया. इसके बाद उसने बंदूक की नोक पर उसके साथ जबरदस्ती करनी चाही. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से उसकी जान बचाई.

भोजपुरी हिरोइन के कमरे में घुसा सरफिरा प्रेमी.
author img

By

Published : May 26, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में एक फिल्म की शूटिंग के लिए रुकी हिरोइन पर एक युवक ने हमला बोल दिया. हिरोइन का कहना है कि युवक पिछले दो-तीन साल से उसके पीछे पड़ा है. वह उसके साथ शादी के लिए जबरदस्ती कर रहा है. हालांकि वह पिछले कुछ दिनों से गायब था. शनिवार को अचानक से वह उसके कमरे में घुस आया और उससे जबरदस्ती करने लगा.

भोजपुरी हिरोइन के कमरे में घुसा सरफिरा प्रेमी.


क्या है मामला

  • राबर्ट्सगंज कोतवाली के शुभ श्री पैलेस में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए 70 से 80 कलाकार रुके हुए थे.
  • इन कलाकारों में गोरखपुर की रहने वाली एक महिला कलाकार रितु भी थी.
  • जौनपुर का रहने वाला पकंज यादव दो साल से हर जगह रितु का पीछा कर रहा था.
  • यहां भी वह अचानक से रितु के कमरे में घुस गया और आर्टिस्ट को गन पॉइंट पर लेकर फायरिंग करने लगा.
  • सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल तमाम पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.


पुलिस अधीक्षक ने किया मनाने का प्रयास

  • मनाने का प्रयास करने गए पुलिस अधीक्षक पर भी उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी.
  • किसी तरह से बाहर खड़ी पुलिस ने आरोपी पंकज यादव को धर दबोचा.
  • इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी है, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

यह दो-तीन वर्षों से पीछे पड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी. यह दो-तीन महीने से गायब था, आज अचानक होटल में घुसा और दो तीन फायरिंग करते हुए मेरे साथ जबरजस्ती करने लगा. संयोग अच्छा था कि मैं बच गयी.
-रितु, भोजपुरी हिरोइन

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में एक फिल्म की शूटिंग के लिए रुकी हिरोइन पर एक युवक ने हमला बोल दिया. हिरोइन का कहना है कि युवक पिछले दो-तीन साल से उसके पीछे पड़ा है. वह उसके साथ शादी के लिए जबरदस्ती कर रहा है. हालांकि वह पिछले कुछ दिनों से गायब था. शनिवार को अचानक से वह उसके कमरे में घुस आया और उससे जबरदस्ती करने लगा.

भोजपुरी हिरोइन के कमरे में घुसा सरफिरा प्रेमी.


क्या है मामला

  • राबर्ट्सगंज कोतवाली के शुभ श्री पैलेस में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए 70 से 80 कलाकार रुके हुए थे.
  • इन कलाकारों में गोरखपुर की रहने वाली एक महिला कलाकार रितु भी थी.
  • जौनपुर का रहने वाला पकंज यादव दो साल से हर जगह रितु का पीछा कर रहा था.
  • यहां भी वह अचानक से रितु के कमरे में घुस गया और आर्टिस्ट को गन पॉइंट पर लेकर फायरिंग करने लगा.
  • सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल तमाम पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.


पुलिस अधीक्षक ने किया मनाने का प्रयास

  • मनाने का प्रयास करने गए पुलिस अधीक्षक पर भी उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी.
  • किसी तरह से बाहर खड़ी पुलिस ने आरोपी पंकज यादव को धर दबोचा.
  • इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी है, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

यह दो-तीन वर्षों से पीछे पड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी. यह दो-तीन महीने से गायब था, आज अचानक होटल में घुसा और दो तीन फायरिंग करते हुए मेरे साथ जबरजस्ती करने लगा. संयोग अच्छा था कि मैं बच गयी.
-रितु, भोजपुरी हिरोइन

Intro:Anchor-राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के शुभ श्री पैलेस में मुम्बई से भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग के लिए 70 से 80 कलाकार हुए थे जिनके साथ एक भोजपुरी आर्टिस्ट रितु पुत्री श्रीराम भी आई हुई थी। रितु के पीछे 2 वर्षों से पड़ा एक सिर फिरे प्रेमी युवक पंकज यादव आज अचानक होटल में घुसा और आर्टिस्ट को गन पॉइंट पर लेकर फायरिंग करने लगा।सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस के कर्मचारी भी मौके पर पहुचे।पुलिस अधीक्षक स्वयं आरोपी पंकज को मनाने के लिए जाने लगे लेकिन उन्हें भी वह गन पॉइंट पर ले लिया।बड़ी मशक्कत से पुलिस अधीक्षक लड़की के कमरे में आरोपी के साथ गये, जहां कलाकार रितु और पुलिस अधीक्षक दोनों को घण्टो गन पॉइंट पर रखने के बाद आरोपी पंकज ने फायरिग कर दिया। लेकिन गोली कप्तान को नही लगी,जिसके बाद बाहर खड़ी पुलिस ने धर दबोचा।वही संयोग अच्छा था कि पुलिस अधीक्षक के कान के पास से गोली निकल गयी ,नही तो बडी घटना घट सकती थी।हालांकि गोलीबारी में एक युवक कू गोली लगी है जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।




Body:Vo1-राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के शुभ श्री पैलेस में भोजपुरी फ़िल्म अभागिन बिटिया की शूटिंग के लिए 70 से 80 कलाकार हुए थे ,जिनके साथ एक भोजपुरी आर्टिस्ट रितु पुत्री श्रीराम निवासी गोरखपुर भी आई हुई थी। रितु के पीछे 2 वर्षों से पड़ा एक युवक पंकज यादव पुत्र विवेकानंद यादव निवासी छितौन थाना केराकत,जौनपुर अचानक होटल में घुसा और आर्टिस्ट को गन पॉइंट पर लेकर फायरिंग करने लगा।सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल समेत तमाम पुलिस के कर्मचारी भी मौके पर पहुचे।पुलिस अधीक्षक स्वयं आरोपी पंकज को मनाने के लिए जाने लगे ,लेकिन उन्हें भी वह गन पॉइंट पर ले लिया।बड़ी मशक्कत से पुलिस अधीक्षक लड़की के कमरे में आरोपी के साथ गये, जहां कलाकार रितु और पुलिस अधीक्षक दोनों को घण्टो गन पॉइंट पर रखने के बाद आरोपी पंकज ने फायरिग कर दिया। लेकिन गोली कप्तान को नही लगी,जिसके बाद बाहर खड़ी पुलिस ने आरोपी पंकज यादव को धर दबोचा।वही संयोग अच्छा था कि पुलिस अधीक्षक के कान के पास से गोली निकल गयी ,नही तो बडी घटना घट सकती थी।हालांकि गोलीबारी में एक युवक अशोक चोखा निवासी चुर्क को गोली लगी है जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया है।वही घटना के बाद भोजपुरी आर्टिस्ट रितु ने बताया कि दो -तीन वर्षों से पीछे पड़ा हुआ था जिसकी शिकायत कई बार की गई थी लेकिन दो तीन महीने से गायब था आज अचानक होटल में घुसा और दो तीन फायरिंग करते हुए मेरे साथ जबरजस्ती करने लगा,संयोग अच्छा था कि मैं बच गयी,वही बहुत जल्दी पुलिस अधीक्षक भी पहुच गए जिनको भी गन पॉइंट पर रखा हुआ था और फायरिंग भी किया।ऐसे अपराधी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।पुलिस अधीक्षक के ऊपर भी गोली चलाया लेकिन बाल-बाल बच गए।

Byte-रितु(भोजपुरी कलाकार,हीरोइन)




Conclusion:Vo2-वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग के लिए होटल शुभ श्री में 70-80 लोग ठहरे हुए थे इसी में एक लेडीज रितु पुत्र श्रीराम सिंह के रूम में पंकज यादव नामक युवक घुस गया।ये दो तीन वर्षों से जबरजस्ती इनके पीछे लगा हुआ था जिसकी रिपोर्ट भी बॉम्बे में दर्ज कराया हुआ है।पंकज चाहता था कि लड़की उसको रिस्पांस करे,उससे शादी कर ले।ऐसा नही होने पर जबरजस्ती होटल में घुस कर फायरिंग करते हुए इनके साथ जबरजस्ती करने लगा और गन पॉइंट पर ले लिए।इसके बाद जब मैंने बात करने का प्रयास किया तो मुझे भी गन पॉइंट पर ले लिया।बड़ी मशक्कत के बाद कमरे में जाने की बात हुई,जहां पर पास में ही बैठा पंकज यादव कमी मुझे कमी लड़की को गन पॉइंट पर लेकर बात करता रहा और घण्टे बाद भी जब बात नही बनी तो हमने गन रखकर बात करने को कहा और उसने रख दिया।लेकिन थोड़ी देर बाद उसने फायरिंग कर दियाऔर गोली मेरे कानों के पास से निकल गयी।दो तीन फायरिंग किया हालांकि बाहर खड़े सहयोगी पुलिस कैमियो ने पंकज को धर दबोचा।अब जांच किया जा रहा है की शूटिंग के परमिशन था कि नही था।वह दो तीन राउंड हुई फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ है।

Byte-सलमान ताज पाटिल(पुलिस अधीक्षक,सोनभद्र)



चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.