शामली: दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर पुराने जर्जर ट्रैक को बदलकर नया रेलवे ट्रैक बिछाए जा चुके हैं. ट्रैक पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है. रेलवे ने अब इस रूट पर गाड़ियों की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा करने को मंजूरी दे दी है. यात्रियों को अब अपने गंतव्य तक पहुंचने में पहले से कम समय लगेगा.
खास बातें
- दिल्ली-शामली से सहारनपुर रेल रूट पर गाड़ियां 100 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी.
- रेलवे संरक्षा आयुक्त नई दिल्ली ने रेलमार्ग के निरीक्षण के बाद इसको मंजूरी दे दी.
- इससे पहले इस रेलमार्ग पर 75 किमी की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन हो रहा था.
- रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ जाने के बाद गाड़ियों के संचालन में तेजी आएगी.
इस रेलवे मार्ग पर अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन हो रहा है. सैक्शन के मेंटिनेंस और रेलमार्ग पर हुए काफी कामों की बदौलत हमारे कमिश्नर और रेलवे सेफ्टी ने 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है. बहुत जल्द दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर 100 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा.
एमसी जैन, डीआरएम, उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल