शामली: प्रदेश में लॉकडाउन के बाद बढ़ी बेरोजगारी से आपराधिक वारदातों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ पुलिस के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. अपराधी अब झुंड में लोगों के घरों को भी निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के भंदौड़ा गांव में सामने आया है, जहां पर करीब 6 से अधिक बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद एक वृद्ध महिला के सिर में लोहे की रॉड से हमला कर फरार हो गए.
कोरोना काल की वजह से उपजे हालातों के बीच क्राइम का ग्राफ भी लगातार उछाल मार रहा है. पैंसों की तंगी की वजह से कई नए अपराधी भी क्षेत्र में सक्रिय हो रहे हैं. जनपद के भंदौड़ा गांव में अपराधियों के एक झुंड ने तीन घरों में लाखों रुपये के डाके की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने एक वृद्ध महिला के सिर में लोहे की रॉड से हमला कर दिया और फरार हो गए.
चोरी की यह वारदात जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भंदौड़ा की है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात बदमाशों के एक झुंड ने ग्रामीण कल्लू, नरेंद्र और राजवीर के मकानों पर धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि कच्छा और बनियान पहनकर आए बदमाशों ने रात के समय मकानों में डाका डालते हुए लाखों रुपये के जेवर-नकदी समेत अन्य कीमती सामान भी साफ कर दिया.
वृद्ध महिला पर हमला
ग्रामीणों के मुताबिक बदमाशों की आहत से वृद्ध महिला जगवती पत्नी मीर सिंह जाग गई थी. उसके द्वारा शोर मचाया गया, तो एक बदमाश ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर उसको घायल कर दिया.
बदमाशों ने बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भंदौडा में तीन ग्रामीणों के घर में घुसकर चोरी की वारदात प्रकाश में आई है. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर बाबरी थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वारदात के खुलासे के लिए सीओ थाना भवन के नेतृत्व में टीमें लगाई गई हैं. कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-विनीत जायसवाल, एसपी