शाहजहांपुर: जिले की बंडा पुलिस ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के दो जिंदा कोबरा सांप और एक दुर्लभ कछुआ बरामद किया है. पुलिस ने वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है.
दो जिंदा ब्लैक कोबरा सांप बरामद
दरअसल, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे आपरेशन पाताल के दौरान थाना बण्डा को बड़ी सफलता मिली है. रविवार देर रात शाहजहांपुर के बंडा थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एक वन्यजीव तस्कर लव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से दो जिंदा दुर्लभ प्रजाति के ब्लैक कोबरा सांप और एक जिंदा दुर्लभ कछुआ 20 पंजे वाला बरामद किया है. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए बरामद सर्प व कछुए को वन विभाग की टीम के सुपुर्द करते हुए अभियुक्त के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें-गन्ना किसानों के लिए मिठास मेले का आयोजन
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि ऑपरेशन पाताल के तहत एक वन्य जीव की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से दुर्लभ प्रजाति के दो कोबरा सांप और एक कछुआ बरामद किया गया है. बंडा पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्ति के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है.