शाहजहांपुर: लॉकडाउन के चलते रविवार को आरएसएस के स्वयंसेवकों ने भूखे बंदरों को भोजन खिलाया. इस दौरान स्वयंसेवक सोशल डिस्टेंसिंग तो भूल गए, लेकिन बंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए.
स्वयंसेवकों ने बंदरों को खिलाया भोजन
मामला थाना निगोही क्षेत्र के डंडिया बाजार का है. यहां कई सारे बंदर भूखे घूम रहे थे. लॉकडाउन के चलते जानवरों को भर पेट खाने को नहीं मिल पा रहा था. इसी बाबत आरएसएस के स्वयंसेवकों ने रविवार को भूखे बंदरों को भोजन कराया. इस दौरान स्वयंसेवक सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरीके से भूल गए, वहीं बंदर नियमों का पालन करते नजर आए.