भदोही: जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर में एक लड़के ने अपनी चचेरी बुआ के साथ गोपीगंज कोतवाली के मंदिर में शादी कर ली. यह शादी पुलिस ने दोनों वयस्कों के राजी होने के बाद कोतवाली मंदिर में कराई.
कई सालों से इनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के घर वाले इसका विरोध कर रहे थे. अप्रैल से ही युवती अपनी मांग में सिंदूर भर के बालों से ढककर रह रही थी. वहीं जब इसकी जानकारी उसके घरवालों को हुई तो उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त की और युवती के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी. शनिवार की रात को प्रेमी युगल घर से फरार हो गया. लड़की के पिता ने गोपीगंज थाने में अपहरण की तहरीर दी.
पुलिस ने खोजना शुरू किया तो दोनों एक रिश्तेदार के यहां से पकड़े गए. इसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली लाई. पुलिस ने जब दोनों से बात की तो पता चला कि वह दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और दोनों वयस्क हैं. इस बात की जानकारी जब कोतवाल को लगी तो उन्होंने परिवार वालों से यह बात पूछी तो परिवार वाले सीधे इस बात से मुकर गए. दोनों के वयस्क होने की वजह से कोतवाल ने पंडित बुलाकर कोतवाली स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी.