ETV Bharat / state

भदोही पुलिस ने भतीजे और चचेरी बुआ की कोतवाली के मंदिर में कराई शादी - man loved her cousin aunt

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक लड़के ने अपनी चचेरी बुआ के साथ शादी कर ली. फिलहाल पुलिस ने दोनों परिवारों में सुलह समझौता कराकर उनको घर भेज दिया है.

man married with his aunt in temple
मंदिर में युवक ने किया चचेरी से शादी
author img

By

Published : May 4, 2020, 11:36 AM IST

भदोही: जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर में एक लड़के ने अपनी चचेरी बुआ के साथ गोपीगंज कोतवाली के मंदिर में शादी कर ली. यह शादी पुलिस ने दोनों वयस्कों के राजी होने के बाद कोतवाली मंदिर में कराई.

man ran with his cousin aunt
पुलिस ने कराई शादी.

कई सालों से इनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के घर वाले इसका विरोध कर रहे थे. अप्रैल से ही युवती अपनी मांग में सिंदूर भर के बालों से ढककर रह रही थी. वहीं जब इसकी जानकारी उसके घरवालों को हुई तो उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त की और युवती के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी. शनिवार की रात को प्रेमी युगल घर से फरार हो गया. लड़की के पिता ने गोपीगंज थाने में अपहरण की तहरीर दी.

पुलिस ने खोजना शुरू किया तो दोनों एक रिश्तेदार के यहां से पकड़े गए. इसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली लाई. पुलिस ने जब दोनों से बात की तो पता चला कि वह दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और दोनों वयस्क हैं. इस बात की जानकारी जब कोतवाल को लगी तो उन्होंने परिवार वालों से यह बात पूछी तो परिवार वाले सीधे इस बात से मुकर गए. दोनों के वयस्क होने की वजह से कोतवाल ने पंडित बुलाकर कोतवाली स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी.

भदोही: जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर में एक लड़के ने अपनी चचेरी बुआ के साथ गोपीगंज कोतवाली के मंदिर में शादी कर ली. यह शादी पुलिस ने दोनों वयस्कों के राजी होने के बाद कोतवाली मंदिर में कराई.

man ran with his cousin aunt
पुलिस ने कराई शादी.

कई सालों से इनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के घर वाले इसका विरोध कर रहे थे. अप्रैल से ही युवती अपनी मांग में सिंदूर भर के बालों से ढककर रह रही थी. वहीं जब इसकी जानकारी उसके घरवालों को हुई तो उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त की और युवती के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी. शनिवार की रात को प्रेमी युगल घर से फरार हो गया. लड़की के पिता ने गोपीगंज थाने में अपहरण की तहरीर दी.

पुलिस ने खोजना शुरू किया तो दोनों एक रिश्तेदार के यहां से पकड़े गए. इसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली लाई. पुलिस ने जब दोनों से बात की तो पता चला कि वह दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और दोनों वयस्क हैं. इस बात की जानकारी जब कोतवाल को लगी तो उन्होंने परिवार वालों से यह बात पूछी तो परिवार वाले सीधे इस बात से मुकर गए. दोनों के वयस्क होने की वजह से कोतवाल ने पंडित बुलाकर कोतवाली स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.