ETV Bharat / state

Bahubali Vijay Mishra के करीबियों के खिलाफ एक्शन जारी, गिरधारी पाठक की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क - जिला मजिस्ट्रेट भदोही

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (Bahubali Vijay Mishra) के करीबियों पर प्रशासन का एक्शन लगाता जारी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरधारी पाठक की प्रयागराज स्थित 2 करोड़ 25 लाख की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की है.

विजय मिश्रा गैंग
विजय मिश्रा गैंग
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:35 PM IST

भदोही: पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्य गिरधारी पाठक की प्रयागराज स्थित 2 करोड़ 25 लाख की संपत्ति को मंगलवार को कुर्क कर लिया. गोपीगंज थाना पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी के आदेश पर प्रयागराज में संपत्ति को कुर्क करते हुए नोटिस बोर्ड चस्पा दिया.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित, पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि जनपद के कुख्यात माफिया विजय मिश्रा गैंग के सदस्य गिरधारी पाठक के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर मंगलवार को गोपीगंज पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य गिरधारी प्रसाद पाठक निवासी महेरा थाना लालापुर जनपद प्रयागराज पर कार्रवाई की गई है. गिरधारी प्रसाद पाठक ने प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से प्रयागराज के झलवा में एक दो मंजिला भवन का निर्माण कराया है. जिसकी कुल अनुमानित कीमत 2 करोड़ 25 लाख रुपये है. आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई उक्त संपति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही, गौरांग राठी द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है. गिरधारी प्रसाद पाठक उपरोक्त वर्ष 2017 से अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपराध कारित करता रहा है. गैंग लीडर, कुख्यात माफिया विजय मिश्रा का दाहिना हाथ बनकर उसके अवैध कारोबार एवं राजनीतिक कार्यों में सहयोग करता रहा है.


बता दें कि जिला प्रशासन और पुलिस लगातार पूर्व विधायक विजय मिश्र व उनके गैंग के सक्रिय सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. जहां एक के बाद एक करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई से विजय मिश्रा व उनके गैंग की सदस्यों की मुश्किलें दिन प्रतिदिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.


यह भी पढे़ं- Jaunpur Crime News: सपा नेता के बेटे की सरेआम की गुडांगर्दी, भरे बाजार में युवक को बेहरमी से पीटा

भदोही: पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्य गिरधारी पाठक की प्रयागराज स्थित 2 करोड़ 25 लाख की संपत्ति को मंगलवार को कुर्क कर लिया. गोपीगंज थाना पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी के आदेश पर प्रयागराज में संपत्ति को कुर्क करते हुए नोटिस बोर्ड चस्पा दिया.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित, पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि जनपद के कुख्यात माफिया विजय मिश्रा गैंग के सदस्य गिरधारी पाठक के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर मंगलवार को गोपीगंज पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य गिरधारी प्रसाद पाठक निवासी महेरा थाना लालापुर जनपद प्रयागराज पर कार्रवाई की गई है. गिरधारी प्रसाद पाठक ने प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से प्रयागराज के झलवा में एक दो मंजिला भवन का निर्माण कराया है. जिसकी कुल अनुमानित कीमत 2 करोड़ 25 लाख रुपये है. आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई उक्त संपति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही, गौरांग राठी द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है. गिरधारी प्रसाद पाठक उपरोक्त वर्ष 2017 से अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपराध कारित करता रहा है. गैंग लीडर, कुख्यात माफिया विजय मिश्रा का दाहिना हाथ बनकर उसके अवैध कारोबार एवं राजनीतिक कार्यों में सहयोग करता रहा है.


बता दें कि जिला प्रशासन और पुलिस लगातार पूर्व विधायक विजय मिश्र व उनके गैंग के सक्रिय सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. जहां एक के बाद एक करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई से विजय मिश्रा व उनके गैंग की सदस्यों की मुश्किलें दिन प्रतिदिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.


यह भी पढे़ं- Jaunpur Crime News: सपा नेता के बेटे की सरेआम की गुडांगर्दी, भरे बाजार में युवक को बेहरमी से पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.