संतकबीरनगर : जिले में बुधवार को हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव हुआ. छात्र संघ चुनाव सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक चला. 3:00 बजे से मतों की गणना शुरू हुई. गणना के बाद जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा की गई.
कन्हैया लाल यादव को अध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल हुई. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए निधि त्रिपाठी ने पहली बार महिला प्रत्याशी के रूप में अपना झंडा बुलंद किया. महामंत्री पद के लिए आलोक राय विजई घोषित हुए.
पुस्तकालय मंत्री के लिए शिव चंद्र प्रजापति ने जीत हासिल की. जीत की घोषणा के बाद जहां सही प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं, अबीर गुलाल लगाते हुए जीते हुए प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने बधाई दी.
यह भी पढ़ेः ABVP की पहली राष्ट्रीय महिला महामंत्री चुनी गईं निधि त्रिपाठी
संत कबीर नगर जिले के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद का था जहां छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होना था. मतदान के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी.
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए कई प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी की थी. सुबह से लेकर दोपहर तक चुनाव हुआ. देर शाम गणना के बाद विद्यालय प्रशासन ने चुनाव में विजय हुए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की.
महिला प्रत्याशी निधि से पार्टी ने हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अपना झंडा बुलंद किया क्योंकि पहली बार कोई महिला प्रत्याशी चुनाव में विजयी हुई. घोषणा होने के बाद जहां समर्थकों ने अपने विजयी प्रत्याशियों को फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया. अबीर-गुलाल लाकर लोगों ने जीत का जश्न मनाया.