संभल: जिले के गांव में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से परिवार की त्योहार की खुशी छिन गईं. नोएडा से रक्षाबंधन पर्व पर घर लौट रहे टेंपो सवार लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला. हादसे में जहां दो लोगों की मौत हुई है वहीं छह लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार चल रहा है.
हादसे में दो लोगों की मौत का पूरा मामला बुलंदशहर जिले के अनूपशहर के निकट गांव बिरौली का है. बता दें कि संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव सीकरी भगवंतपुर निवासी राजू, दानवीर, मोनू, सुरेश, मूलचंद, मोहित तथा गांव मुटैना निवासी राजू नोएडा में रहकर छोले भटूरे का काम करते हैं.
बुधवार तड़के सभी लोग रक्षाबंधन पर्व को लेकर अपने घर लौट रहे थे. सभी लोग टेंपो में सवार होकर अपने गांव आ रहे थे. बताते हैं कि तड़के करीब 4 बजे बिरौली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी. इससे सवारियों से भरा टेंपो पलट गया.
इस बीच मौका पाकर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वीभत्स हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. 108 एंबुलेंस की मदद से सभी लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि कई लोग इसमें घायल हुए हैं.
घायल दिनेश ने बताया कि सभी लोग नोएडा में मेहनत मजदूरी करते हैं. मरने वालों के नाम राजू और दानवीर हैं. रक्षाबंधन पर दोनों की मौत से परिवार की त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं. लोगों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, इस मामले में जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक चमन प्रकाश ने बताया कि उनके यहां 6 लोग घायल अवस्था में आए थे जिसमें दानवीर नाम के युवक की मौत हुई है जबकि घायल 5 लोगों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: पॉलिटिकल बेनिफिट के लिए बस स्टेशनों का नाम बदलने में की जा रही देरी
ये भी पढे़ंः वाराणसी के होटल में मिली तमिलनाडु के पति-पत्नी की लाश, जांच में जुटी पुलिस