संभलः जिले के गुन्नौर कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. इसमें 5 लोग घायल हो गए. आरोप है कि नशे में धुत होकर कुछ लोगों ने एक महिला के साथ छेड़खानी और गाली-गलौच की. विरोध करने पर उन्होंने मारपीट और पत्थरबाजी शुरू कर दी. अब इस घटना का वीडिया वायरल हो रहा है. इसमें दो पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी की जा रही है. वीडियो में महिलाएं भी पत्थर फेंकती नजर आ रही हैं.
मारपीट और पथराव का वीडियो गुन्नौर कोतवाली इलाके के एक गांव का बताया जा रहा है. पीड़ित पक्ष ने बताया कि गांव में ही उसकी टायर पंचर की दुकान है. शनिवार दोपहर को उसकी पत्नी दुकान पर खाना लेकर गई थी. इसी बीच गांव के ही वीरेश, दानवीर, जीराज और योगेश शराब के नशे में धुत होकर दुकान में घुस आए और गालियां देने लगे. विरोध करने पर उन्होंने उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी और पत्नी के साथ अश्लील हरकतें कीं. इसी बात को लेकर विवाद हुआ.
वहीं, गुन्नौर कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. पुरानी रंजिश का मामला भी सामने आया है. तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि संभल जिले में हाल फिलहाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें विवाद होने पर पत्थरबाजी शुरू हो जाती है. हालांकि, पुलिस लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है. लेकिन, इसके बावजूद दबंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः कुंडा में नरकंकाल मिलने से हड़कंप, हाथ और सिर छोड़कर बाकी हिस्सा गायब