ETV Bharat / state

ट्रिपल तलाक व हलाला केस का आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता ने पीएम व सीएम को दिया धन्यवाद - ट्रिपल तलाक व हलाला मामले में पीड़िता को न्याय

संभल में ट्रिपल तलाक और हलाला के नाम पर महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने पीएम और सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज उन्हीं के कानून की वजह से उसे इंसाफ मिला है.

हलाला केस का आरोपी गिरफ्तार
हलाला केस का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:05 AM IST

संभल: जिले में ट्रिपल तलाक और हलाला के नाम पर महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर करीब 4 साल बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. वहीं, पीड़िता ने पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज उन्हीं के कानून की वजह से उसे इंसाफ मिला है.

दरअसल, मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के अंतर्गत रहने वाली युवती का निकाह 7 दिसंबर 2014 को संभल के युवक से हुआ था. आरोपी पति ने निकाह के 1 साल बाद पत्नी को घर से निकाल दिया था. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था. महिला अपनी ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने कहा कि उसका तलाक हो चुका है. लिहाजा अब हलाला करना पड़ेगा. महिला के मना करने के बावजूद आरोपी दो मौलानाओं को ले जाकर और जबरन ससुर से हलाला करा दिया. ससुर ने इस दौरान दो बार दुष्कर्म किया. यही नहीं इददत के नाम पर उसके पति ने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच वह गर्भवती हो गई. ससुराल वालों ने गर्भपात कराने की कोशिश की और उसे घर में बंधक बना लिया. हालांकि पुलिस ने महिला को मुक्त कराया.

वहीं, एडीजी के आदेश पर इस मामले में महिला के पति, ससुर, दो मौलानाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. करीब 4 साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने कहा कि वह पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देती है. आज उन्हीं के कानून की वजह से उसे इंसाफ मिला है.

यह भी पढ़ें- संभल में मेंथा कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर IT टीम का छापा

संभल: जिले में ट्रिपल तलाक और हलाला के नाम पर महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर करीब 4 साल बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. वहीं, पीड़िता ने पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज उन्हीं के कानून की वजह से उसे इंसाफ मिला है.

दरअसल, मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के अंतर्गत रहने वाली युवती का निकाह 7 दिसंबर 2014 को संभल के युवक से हुआ था. आरोपी पति ने निकाह के 1 साल बाद पत्नी को घर से निकाल दिया था. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था. महिला अपनी ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने कहा कि उसका तलाक हो चुका है. लिहाजा अब हलाला करना पड़ेगा. महिला के मना करने के बावजूद आरोपी दो मौलानाओं को ले जाकर और जबरन ससुर से हलाला करा दिया. ससुर ने इस दौरान दो बार दुष्कर्म किया. यही नहीं इददत के नाम पर उसके पति ने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच वह गर्भवती हो गई. ससुराल वालों ने गर्भपात कराने की कोशिश की और उसे घर में बंधक बना लिया. हालांकि पुलिस ने महिला को मुक्त कराया.

वहीं, एडीजी के आदेश पर इस मामले में महिला के पति, ससुर, दो मौलानाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. करीब 4 साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने कहा कि वह पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देती है. आज उन्हीं के कानून की वजह से उसे इंसाफ मिला है.

यह भी पढ़ें- संभल में मेंथा कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर IT टीम का छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.