ETV Bharat / state
पूर्व सांसद जयाप्रदा से ईटीवी भारत की खास बातचीत, जानिए क्या बोलीं - जयाप्रदा से ईटीवी भारत की खास बातचीत
रामपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए हर राजनीतिक दल जोर आजमाइश में जुटा हुआ है. सपा सांसद आजम खां पत्नी तंजीम फातमा के लिए लोगों से वोट अपील कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आजम खां की धुर विरोधी पूर्व सांसद जयाप्रदा पिछले कई दिनों से रामपुर में जमी हुई हैं. वह बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण के लिए वोट अपील कर रही हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने जयाप्रदा से खास मुद्दों पर बातचीत की.
पूर्व सांसद जयाप्रदा से ईटीवी भारत की खास बातचीत.
By
Published : Oct 19, 2019, 10:31 AM IST
रामपुर: जिले में विधानसभा उपचुनाव का माहौल है और हर राजनीतिक पार्टी अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. हालांकि इस उपचुनाव से किसी की हार या जीत से कोई भी सरकार गिरने या बनने वाली नहीं है. हालांकि रामपुर का उपचुनाव इस बार का काफी दिलचस्प है. जहां एक ओर सपा से सांसद आजम खां की पत्नी प्रत्याशी हैं तो वहीं दूसरी और विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी भी मैदान में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. उपचुनाव को लेकर इस बीच जयाप्रदा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
जयाप्रदा से बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता. सवाल: आप जनता के बीच जा रही है तो इस उपचुनाव में जनता का क्या रुझान है और किस तरह का समर्थन और प्यार मिल रहा है?
जवाब: जनता का पहले जितना प्यार और समर्थन था, उससे ज्यादा ही मिल रहा है. लोगों के मन में यह फीलिंग भी है कि हम जयाप्रदा को चुनाव नहीं जीता पाए. मेरे हारने की भी कई वजह हैं. मैं 5 साल रामपुर में क्यों नहीं आई? मैं यहां काम नहीं कर पाई इसकी भी वजह है. यह सबको मालूम है कि सारे देश में मोदी जी और अमित शाह की जीत हुई है, लेकिन सिर्फ वेस्टर्न यूपी में हमें जितनी सफलता मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई.
सवाल: पांच महीने पहले आपने लोकसभा चुनाव लड़ा और अब पांच महीने बाद उपचुनाव, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण है, तो पांच महीने पहले के चुनाव और इस चुनाव में कोई बदलाव देखने को मिला आपको?
जवाब: 5 महीने पहले आजम साहब की जो ताकत, जो गरिमा थी. पांच महीने बाद पलटा हुआ है. उन पर कई मामले है और जनता को मालूम चल गया उनके बारे में. वो कहते थे कि उनके दामन पर कोई दाग नहीं है, लेकिन उनके दामन पर कितने दाग हैं, आज जनता गिन सकती है. यूनिवर्सिटी के नाम पर उन्होंने गरीबों की कितनी जमीन पर जब्त कर ली.
सवाल: मानना है कि बिना मुस्लिम मतदाताओं के समर्थन से यहां प्रत्याशी नहीं जीत सकता, तो ऐसे में आपको क्या लग रहा है मुस्लिम समुदाय आपको सपोर्ट कर रहा है?
जवाब: बीजेपी के शीर्ष नेता पीएम मोदी हैं और उनके बाद अमित शाह और राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. इन्हीं तीन लोगों के नेतृत्व में बीजेपी ने देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है तो लोग भी उन्हें ही देखकर वोट देते हैं. आज मुस्लिम समुदाय भी पीएम मोदी के समर्थन में है.
रामपुर: जिले में विधानसभा उपचुनाव का माहौल है और हर राजनीतिक पार्टी अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. हालांकि इस उपचुनाव से किसी की हार या जीत से कोई भी सरकार गिरने या बनने वाली नहीं है. हालांकि रामपुर का उपचुनाव इस बार का काफी दिलचस्प है. जहां एक ओर सपा से सांसद आजम खां की पत्नी प्रत्याशी हैं तो वहीं दूसरी और विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी भी मैदान में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. उपचुनाव को लेकर इस बीच जयाप्रदा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
जयाप्रदा से बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता. सवाल: आप जनता के बीच जा रही है तो इस उपचुनाव में जनता का क्या रुझान है और किस तरह का समर्थन और प्यार मिल रहा है?
जवाब: जनता का पहले जितना प्यार और समर्थन था, उससे ज्यादा ही मिल रहा है. लोगों के मन में यह फीलिंग भी है कि हम जयाप्रदा को चुनाव नहीं जीता पाए. मेरे हारने की भी कई वजह हैं. मैं 5 साल रामपुर में क्यों नहीं आई? मैं यहां काम नहीं कर पाई इसकी भी वजह है. यह सबको मालूम है कि सारे देश में मोदी जी और अमित शाह की जीत हुई है, लेकिन सिर्फ वेस्टर्न यूपी में हमें जितनी सफलता मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई.
सवाल: पांच महीने पहले आपने लोकसभा चुनाव लड़ा और अब पांच महीने बाद उपचुनाव, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण है, तो पांच महीने पहले के चुनाव और इस चुनाव में कोई बदलाव देखने को मिला आपको?
जवाब: 5 महीने पहले आजम साहब की जो ताकत, जो गरिमा थी. पांच महीने बाद पलटा हुआ है. उन पर कई मामले है और जनता को मालूम चल गया उनके बारे में. वो कहते थे कि उनके दामन पर कोई दाग नहीं है, लेकिन उनके दामन पर कितने दाग हैं, आज जनता गिन सकती है. यूनिवर्सिटी के नाम पर उन्होंने गरीबों की कितनी जमीन पर जब्त कर ली.
सवाल: मानना है कि बिना मुस्लिम मतदाताओं के समर्थन से यहां प्रत्याशी नहीं जीत सकता, तो ऐसे में आपको क्या लग रहा है मुस्लिम समुदाय आपको सपोर्ट कर रहा है?
जवाब: बीजेपी के शीर्ष नेता पीएम मोदी हैं और उनके बाद अमित शाह और राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. इन्हीं तीन लोगों के नेतृत्व में बीजेपी ने देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है तो लोग भी उन्हें ही देखकर वोट देते हैं. आज मुस्लिम समुदाय भी पीएम मोदी के समर्थन में है.
Intro:Exclusive
स्लग पूर्व सांसद जयाप्रदा से ख़ास मुद्दों पर ख़ास मुलाक़ात
एंकर उपचुनाव का माहौल है और हर राजनीतिक पार्टी अपने अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात जी तोड़ मेहनत कर रही है हालांकि इस उपचुनाव से किसी की हार या जीत से कोई भी सरकार गिरने या बनने वाली नहीं है लेकिन रामपुर का उपचुनाव इस बार का काफी दिलचस्प है जहां एक और सपा सांसद आजम खान की पत्नी प्रत्याशी हैं वही दोसरी और विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी भी मैदान में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं आजम खान अपने ऐतिहासिक किले को बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत में लगे हैं और अपनी पत्नी तंजीम फातमा के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं और यहां तक के मंच पर वे रो भी रहे हैं वहीं दूसरी ओर आजम खान की कट्टर विरोधी पूर्व सांसद जयाप्रदा दी पिछले कई दिनों से रामपुर में जमी हुई है और भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के लिए जगह-जगह जनसभाएं नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से वोट मांग रहे हैं जयप्रदा से हमने कुछ खास मुद्दों पर खास मुलाकात की आइए आपको बताते हैं किन मुद्दों पर जयप्रदा से चर्चा हुई
Body:वियो हमने पूर्व सांसद जयप्रदा से पूछा के इस उपचुनाव में जनता का क्या रुझान है और किस तरह का उनको प्यार मिल रहा है,,,, इस पर जयाप्रदा ने कहा पहले जितना करते थे उससे ज्यादा ही प्यार मिल रहा है,,,, लोगों के मन में यह फीलिंग भी है कि हम जयाप्रदा को चुनाव नहीं जीता पाए ,,,,और मेरे हारने का भी कई वजह है,,, मैं 5 साल रामपुर में क्यों नहीं आई ,,,,में यहां काम नहीं कर पाई इसका वजह भी है,,,, यह सबको मालूम है ,,,,सारे देश में मोदी जी और अमित शाह जी का जीत हुआ है लेकिन सिर्फ वेस्टर्न यूपी में हमें जितना सफलता मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया,,,, वजह मुस्लिम समुदाय का वोट कैलकुलेशन के हिसाब से हमें जितना मिलना चाहिए था उतना नहीं मिल पाया,,, 17 दिन में अखिलेश और मायावती का ऐसा गठबंधन हुआ और कांग्रेस ने भी जानबूझकर क्षेत्र में डमी कैंडिडेट उतारा,,,, मायावती जी का जो एससी वोट है उसके बारे में उन्होंने ये अफवा उड़ाया कि आने वाले दिनों में मायावती प्रधानमंत्री बनेगी ,,,,हम मायावती से भी लड़ रहे,,, अखिलेश से भी लड़ रहे है,,, और कांग्रेस से भी लड़ रहे हैं,,,,
हमने जयाप्रदा जी से सवाल किया कि 5 महीने पहले आपने लोकसभा चुनाव लड़ा था और अब उपचुनाव में तो इस बार पहले के मुकाबले में कोई जनता में आपने बदलाव देखा,,,, इस पर जयाप्रदा ने कहा 5 महीने पहले जो आज़म साहब का ताकत जो गरिमा था 5 महीने बाद में बहुत पलटा हुआ है ,,,उन पर कई कैसेस है और जनता को मालूम चल गया उनके बारे में ,, आजम साहब कहते थे उनके दामन पर कोई दाग नहीं है लेकिन उनके दामन पर कितने दाग हैं आज जनता गिन सकती है यूनिवर्सिटी के नाम पर उन्होंने गरीबों की कितनी जमीन पर जा कर ली है
Conclusion:वन टू वन जयाप्रदा
Reporter Azam khan
8218676978,,8791987181