प्रयागराज: खवास का तारा में बुधवार की मध्यरात्रि विजय राज बिन्द नाम के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था. उक्त प्रकरण में एडीजी प्रेम प्रकाश, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने माण्डा इंस्पेक्टर को दो दिनों के अंदर वारदात का खुलासा करने का निर्देश दिया था. शनिवार की दोपहर मुखबरी से पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में शामिल दो आरोपी मोटरसाइकिल से कहीं निकलने की फिराक में था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
एसओजी प्रभारी वृंदावन राय, माण्डा इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार पाण्डेय, एसएसआई संजय भारद्वाज टीम के साथ इलाके में घेराबन्दी कर दो अभियुक्त चन्द्रशेखर पटेल उर्फ प्रियांशु और धनन्जय पटेल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की तलाशी में हत्या में प्रयुक्त एक अदद चापड़, मृतक का मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी चंद्रशेखर पटेल ने बताया कि विजय का मेरी चचेरी बहन से काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग था. दोनों एक-दूसरे से मिलते जुलते थे, जो हमें अच्छा नहीं लगता था. उक्त आरोपी ने बताया कि कई दफा मना करने के बाद भी दोनों का मिलना बंद नहीं हुआ, जिससे आजिज आकर मैंने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
गिरफ्तार करने वाली माण्डा पुलिस टीम को अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.