प्रयागराज: माघ मेले को लेकर मेला प्रशासन तैयारियों में लगा है. वहीं बिजली विभाग कुंभ की तर्ज पर मैदान को जगमग करने की तैयारी में है. इस बार माघ मेले को कुम्भ की तरह दिव्य और भव्य बनाने के लिए कलरफुल एलईडी लाइट लगाई जाएंगी. मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में बिजली के पोल लग चुके हैं. छः सेक्टरों में 12 हजार एलईडी लाइट लगाई जानी हैं.
बिजली विभाग का 80 प्रतिशत काम पूरा
विद्युत विभाग के माघ मेला प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियंता आरके यादव ने बताया कि जिस तरह कुंभ में बिजली विभाग ने पूरी लगन के साथ काम किया था. उसी तरह 2019-20 के माघ मेला को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है. माघ मेला में लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. 12 हजार बिजली के पोल में नौ हजार पोल लगा दिए गए हैं. इसके साथ तार बिछाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है. सभी पोल पर हाईटेक एलईडी लाइट लगाई जाएंगी. जिससे कुंभ की तरह ही माघ मेले की दिव्यता और भव्यता देखने को मिले.
20 दिसंबर तक जगमग होगा मेला मैदान
बिजली विभाग प्रभारी अधिकारी आरके यादव ने बताया कि मेला क्षेत्र के सरकारी कैंपों का कनेक्शन हो गया है. इसके साथ ही जैसे-जैसे मेला क्षेत्र में कैंप बनते जाएंगे. बिजली विभाग उनके कनेक्शन का काम करता रहेगा. उन्होंने बताया कि हमारा टारगेट है कि माघ मेले में बिजली का काम 20 दिसंबर तक पूरी तरह से समाप्त कर लिया जाए.