ETV Bharat / state

प्रयागराज की एक सीट छोड़ सभी सीटों पर महिलाओं ने की दावेदारी...पढ़िए पूरी खबर

आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 40 फीसदी सीटों पर महिलाओं को टिकट दिए जाने के ऐलान के बाद आधी आबादी काफी उत्साहित है. प्रयागराज की 12 में एक सीट को छोड़कर बची हुई 11 सीटों पर महिलाओं ने दावेदारी कर दी है. चलिए जानते हैं इसके बारे में....

प्रयागराज की एक सीट छोड़ सभी सीटों पर महिलाओं ने की दावेदारी.
प्रयागराज की एक सीट छोड़ सभी सीटों पर महिलाओं ने की दावेदारी.
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:59 PM IST

प्रयागराजः आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 40 फीसदी सीटों पर महिलाओं को टिकट दिए जाने के ऐलान के बाद आधी आबादी का उत्साह अब नजर आने लगा है. जिले की 12 विधानसभा में से सिर्फ एक विधानसभा को छोड़कर बची हुई 11 विधानसभा सीटों के लिए 15 महिलाओं ने दावेदारी पेश कर दी है. यहीं नहीं गंगा पार की पांच सीटों के लिए 49 और यमुनापार की चार सीटों के लिए 18 दावेदारों ने टिकट मांगे हैं. शहर की तीन विधानसभा सीटों के लिए 21 नेताओं ने दावेदारी की है. कुल 12 सीटों के लिए 88 आवेदन आए हैं.

2017 के चुनाव से पहले अनुग्रह नारायण सिंह जिले की शहर उत्तरी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. जिले में इस बार कांग्रेस पार्टी का टिकट पाने के लिए 88 नेताओं ने दावेदारी पेश की है. इसमें गंगापार की पांच विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए कुल 49 कांग्रेसियों की तरफ से टिकट मांगे गए हैं. इनमें 42 पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं. यहां हर सीट से करीब दस दावेदार हैं.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगापार सुरेश यादव ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका का 'शक्ति विधान' घोषणा पत्र, महिलाओं को चुनाव और नौकरियों में 40 फीसद आरक्षण



जिले में यमुनापार की चार विधानसभा सीटों में करछना विधानसभा ही ऐसी सीट है जहां से कांग्रेस की किसी भी महिला नेता ने टिकट नहीं मांगा है. बची हुई मेजा, कोरांव और बारा विधानसभा से एक-एक महिला ने टिकट मांगा है.




जिले में शहर की तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 21 नेताओं की तरफ से टिकट की मांग की गई है. टिकट के 21 दावेदारों में 5 महिलाएं हैं. शहर उत्तरी से जहां एक महिला ने टिकट की मांग की है वहीं शहर दक्षिणी और पश्चिमी से दो-दो महिलाओं ने टिकट मांगे हैं.

अब यह देखना रोचक होगा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ऐलान के अनुरूप जिले की 12 सीटों के लिए कितनी महिलाओं के टिकट फाइनल होते हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 40 फीसदी सीटों पर महिलाओं को टिकट दिए जाने के ऐलान के बाद आधी आबादी का उत्साह अब नजर आने लगा है. जिले की 12 विधानसभा में से सिर्फ एक विधानसभा को छोड़कर बची हुई 11 विधानसभा सीटों के लिए 15 महिलाओं ने दावेदारी पेश कर दी है. यहीं नहीं गंगा पार की पांच सीटों के लिए 49 और यमुनापार की चार सीटों के लिए 18 दावेदारों ने टिकट मांगे हैं. शहर की तीन विधानसभा सीटों के लिए 21 नेताओं ने दावेदारी की है. कुल 12 सीटों के लिए 88 आवेदन आए हैं.

2017 के चुनाव से पहले अनुग्रह नारायण सिंह जिले की शहर उत्तरी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. जिले में इस बार कांग्रेस पार्टी का टिकट पाने के लिए 88 नेताओं ने दावेदारी पेश की है. इसमें गंगापार की पांच विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए कुल 49 कांग्रेसियों की तरफ से टिकट मांगे गए हैं. इनमें 42 पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं. यहां हर सीट से करीब दस दावेदार हैं.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगापार सुरेश यादव ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका का 'शक्ति विधान' घोषणा पत्र, महिलाओं को चुनाव और नौकरियों में 40 फीसद आरक्षण



जिले में यमुनापार की चार विधानसभा सीटों में करछना विधानसभा ही ऐसी सीट है जहां से कांग्रेस की किसी भी महिला नेता ने टिकट नहीं मांगा है. बची हुई मेजा, कोरांव और बारा विधानसभा से एक-एक महिला ने टिकट मांगा है.




जिले में शहर की तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 21 नेताओं की तरफ से टिकट की मांग की गई है. टिकट के 21 दावेदारों में 5 महिलाएं हैं. शहर उत्तरी से जहां एक महिला ने टिकट की मांग की है वहीं शहर दक्षिणी और पश्चिमी से दो-दो महिलाओं ने टिकट मांगे हैं.

अब यह देखना रोचक होगा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ऐलान के अनुरूप जिले की 12 सीटों के लिए कितनी महिलाओं के टिकट फाइनल होते हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.