प्रतापगढ़: जिले के बाघराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में बिजली गिरने से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांंती देवी की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि शाम को वह घर से निकल कर जानवरों के लिए भूषा लेने पशुशाला की ओर जा रही थी. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से महिला उसकी चपेट आ गई और जब तक लोग कुछ कर पाते उससे पहले ही शांती देवी की मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें- यूपी में 8 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 1192 पहुंचा
इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अभयराज यादव ने अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया. साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.