ETV Bharat / state

विधायक गुरु तो सांसद वरुण गांधी बने चेला, देखें मजेदार वीडियो

लोकसभा चुनाव में विजयी होने के बाद सांसद वरुण गांधी पीलीभीत पहुंचे. इस दौरान स्वागत के लिए खड़े विधायक पर चुटकी लेते हुए वरुण गांधी ने खुद को उनका चेला बताया.

विधायक गुरु तो सांसद वरुण गांधी बने चेला.
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 10:51 PM IST

पीलीभीत: 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने 5 दिवसीय तूफानी दौरे पर पीलीभीत आए सांसद वरुण गांधी रविवार को बीसलपुर विधानसभा जनता की समस्या सुनने पहुंचे. स्वागत के लिए खडे़ बीसलपुर विधानसभा के विधायक राम सरन वर्मा पर चुटकी लेते हुए वरुण गांधी ने खुद को चेला बताते हुए विधायक को अपना गुरु बताया. वरुण ने कहा कि 'सारा नेतृत्व तो इनका है, हम तो इनके चेला हैं.'

विधायक गुरु तो सांसद वरुण गांधी बने चेला.

सांसद वरुण गांधी खुद को बताए विधायक का चेला

  • अपने 5 दिवसीय दौरे पर आए सासंद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
  • बीसलपुर विधानसभा की जनता की समस्या सुनने गए वरुण गांधी ने वहां पहुंचते ही बीसलपुर विधायक राम सरन वर्मा की चुटकी ली.
  • स्वागत के लिए विधायक राम सरन वर्मा मंच पर खड़े थे, समर्थक सांसद वरुण गांधी के स्वागत के लिए उन्हें माला पहना रहे थे.
  • तभी एक समर्थक विधायक को भी माला पहनाने लगा, इस दौरान विधायक माला पहनने से मना करते रहे, तो सांसद ने चुटकी लेते हुए समर्थक से जबरजस्ती माला पहनावाया और चुटकी लेते हुए कहा कि 'सारा नेतृत्व तो विधायक जी का है, हम तो इनके चेला हैं'

आपको बतां दे कि यह वही विधायक राम सरन वर्मा हैं, जिन्होंने पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के लिए पार्टी हाईकमान से स्थानीय उम्मीदवार की मांग रखते हुए अप्रत्यक्ष रूप से वरुण गांधी का विरोध किया था, लेकिन वरुण गांधी के बीजेपी उम्मीदवार चयनित होने के बाद विधायक राम सरन वर्मा ऊपरी मन से जनता से वरुण गांधी को जिताने की अपील करते हुए वोट मांगते दिखे थे.

पीलीभीत: 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने 5 दिवसीय तूफानी दौरे पर पीलीभीत आए सांसद वरुण गांधी रविवार को बीसलपुर विधानसभा जनता की समस्या सुनने पहुंचे. स्वागत के लिए खडे़ बीसलपुर विधानसभा के विधायक राम सरन वर्मा पर चुटकी लेते हुए वरुण गांधी ने खुद को चेला बताते हुए विधायक को अपना गुरु बताया. वरुण ने कहा कि 'सारा नेतृत्व तो इनका है, हम तो इनके चेला हैं.'

विधायक गुरु तो सांसद वरुण गांधी बने चेला.

सांसद वरुण गांधी खुद को बताए विधायक का चेला

  • अपने 5 दिवसीय दौरे पर आए सासंद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
  • बीसलपुर विधानसभा की जनता की समस्या सुनने गए वरुण गांधी ने वहां पहुंचते ही बीसलपुर विधायक राम सरन वर्मा की चुटकी ली.
  • स्वागत के लिए विधायक राम सरन वर्मा मंच पर खड़े थे, समर्थक सांसद वरुण गांधी के स्वागत के लिए उन्हें माला पहना रहे थे.
  • तभी एक समर्थक विधायक को भी माला पहनाने लगा, इस दौरान विधायक माला पहनने से मना करते रहे, तो सांसद ने चुटकी लेते हुए समर्थक से जबरजस्ती माला पहनावाया और चुटकी लेते हुए कहा कि 'सारा नेतृत्व तो विधायक जी का है, हम तो इनके चेला हैं'

आपको बतां दे कि यह वही विधायक राम सरन वर्मा हैं, जिन्होंने पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के लिए पार्टी हाईकमान से स्थानीय उम्मीदवार की मांग रखते हुए अप्रत्यक्ष रूप से वरुण गांधी का विरोध किया था, लेकिन वरुण गांधी के बीजेपी उम्मीदवार चयनित होने के बाद विधायक राम सरन वर्मा ऊपरी मन से जनता से वरुण गांधी को जिताने की अपील करते हुए वोट मांगते दिखे थे.

Intro:exclusive video

2019 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने 5 दिवसीय तूफानी दौरे पर पीलीभीत आये सांसद वरुण गांधी आज बीसलपुर विधानसभा जनता की समस्या सुनने पहुंचे, जिनके स्वागत के लिए खडे बीसलपुर विधानसभा के विधायक राम सरन वर्मा पर चुटकी लेते हुए वरुण गांधी ने खुद को चेला बताते हुए विधायक को अपना गुरु बताया, कहा " सारा नेतृत्व तो इनका है हम तो इनके चेला हैं"


Body:अपने 5 दिवसीय दौरे पर आए सासंद वर्म गांधी एक बार फिर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में आ गए हैं, बीसलपुर विधानसभा की जनता की समस्या सुनने गए तो वरुण गांधी ने वहां पहुंचते ही बीसलपुर विधायक राम सरन वर्मा की चुटकी ली ली, स्वागत के लिए विधायक राम सरन वर्मा मंच पर खड़े थे, समर्थक सांसद वरुण गांधी के स्वागत के लिए उन्हें माला पहना रहे थे तभी एक समर्थक विधायक को भी माला पहनाने लगा तो विधायक माला पहनने से मना करते रहे तो सांसद ने चुटकी लेते हुए समर्थक से जबरजस्ती माला पहनावाया ओर चुटकी लेते हुए कहा कि " सारा नेतृत्व तो विधायक जी का है हम तो इनके चेला हैं"

आपको बतां दे कि यह वही विद्यायल राम सरन वर्मा है जिन्होंने पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के लिए पार्टी हाईकमान से स्थानीय उम्मीदवार की मांग रखते हुए अप्रत्यक्ष रूप से मेनका पर वरुण गांधी का विरोध किया था, लेकिन वरुण गांधी के बीजेपी उम्मीदवार चयनित होने के बाद यही विधायक राम सरन वर्मा, ऊपरी मन से जनता से वरुण गांधी को जिताने की अपील करते हुए वोट मांगते दिखे थे




Conclusion:
Last Updated : Jun 9, 2019, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.