ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : बाबू सिंह कुशवाहा का बीजेपी पर निशाना, कहा- भाजपा से सभी वर्ग त्रस्त

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा प्रदेश भर में जनसभा आयोजित कर रहे हैं. शुक्रवार को चंदौली में आयोजित जनसभा में कुशवाहा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 8:41 PM IST

चंदौली : यूपी मिशन 2022 के मद्देनजर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा शुक्रवार को चकिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में शिरकत करने पहुंचे. पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति और अल्पसंख्यक भाईचारा सम्मेलन के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद कर दिया. संबोधन के दौरान बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि आपकी हिस्सेदारी की बात करने के लिए आया हूं, क्योंकि जितनी जिसकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी. और वह हिस्सेदारी कैसे मिलेगी यह बताने आया हूं. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश से लेकर हिंदुस्तान में परिवर्तन ला सकता है.


जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने संबोधन के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी सभी वर्गों के लोग त्रस्त हैं. 2022 के चुनाव में दो-तीन महीने का समय और बचा है. आप अपना वोट बेकार न करें. हर समाज, हर वर्ग अपना नेता चुन रहा है. तो क्या मौर्य समाज, पाल समाज, प्रजापति, नाई समाज, अल्पसंख्यक समाज अपना नेता नहीं चुनेगा. यदि आज अपने अधिकार के लिए नहीं लड़े तो आने वाली पीढ़ी भी आपसे पूछेगी कि आपने हमारे लिए क्या किया.

बाबू सिंह कुशवाहा का बीजेपी पर निशाना

सपा से गठबंधन की चर्चा पर कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हम सपा से गठबंधन करने जा रहे हैं. मंत्री पद, राज्यसभा सांसद पद ऑफर किया गया है. मैं सपा से गठबंधन करूंगा, लेकिन एक शर्त पर जब हमारे समाज के लोगों को भी बराबर हिस्सेदारी मिलेगी. अगर आप के पांच दारोगा, पांच लेखपाल और पांच डीएम बनते हैं, तो हमारे समाज से भी इतने ही लोग भर्ती होने चाहिए. मैं चलूंगा तो अपने समाज को लेकर चलूंगा, छोड़कर नहीं चल सकता.

उन्होंने सपा-भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जन अधिकार पार्टी के लोगों को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं. उनको पता है कि जन अधिकार पार्टी प्रदेश में मजबूती से आगे बढ़ रही है. हम लोगों ने मिलकर भागीदारी मोर्चा बनाया है. इसमें ओमप्रकाश राजभर, असदुद्दीन ओवैसी, प्रेम चंद्र प्रजापति आदि कई नेता शामिल हैं. हम लोग मिलकर 2022 में सरकार बनाने जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- Ayodhya Ram Mandir : 'रात में होगा राम मंदिर की बुनियाद डालने के दूसरे चरण का काम'

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. चाहे वो हाथरस हो या कानपुर-वाराणसी हो या गोरखपुर या फिर चन्दौली. क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ा है. बबुरी क्षेत्र में समाज की बेटी का दो महीने पहले रेप कर हत्या कर दी गई. आरोपी एमएलए और मंत्री का रिश्तेदार है. उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वह खुलेआम घूम रहा है. यह सरकार की मानसिकता को दर्शाता है.

चंदौली : यूपी मिशन 2022 के मद्देनजर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा शुक्रवार को चकिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में शिरकत करने पहुंचे. पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति और अल्पसंख्यक भाईचारा सम्मेलन के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद कर दिया. संबोधन के दौरान बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि आपकी हिस्सेदारी की बात करने के लिए आया हूं, क्योंकि जितनी जिसकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी. और वह हिस्सेदारी कैसे मिलेगी यह बताने आया हूं. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश से लेकर हिंदुस्तान में परिवर्तन ला सकता है.


जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने संबोधन के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी सभी वर्गों के लोग त्रस्त हैं. 2022 के चुनाव में दो-तीन महीने का समय और बचा है. आप अपना वोट बेकार न करें. हर समाज, हर वर्ग अपना नेता चुन रहा है. तो क्या मौर्य समाज, पाल समाज, प्रजापति, नाई समाज, अल्पसंख्यक समाज अपना नेता नहीं चुनेगा. यदि आज अपने अधिकार के लिए नहीं लड़े तो आने वाली पीढ़ी भी आपसे पूछेगी कि आपने हमारे लिए क्या किया.

बाबू सिंह कुशवाहा का बीजेपी पर निशाना

सपा से गठबंधन की चर्चा पर कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हम सपा से गठबंधन करने जा रहे हैं. मंत्री पद, राज्यसभा सांसद पद ऑफर किया गया है. मैं सपा से गठबंधन करूंगा, लेकिन एक शर्त पर जब हमारे समाज के लोगों को भी बराबर हिस्सेदारी मिलेगी. अगर आप के पांच दारोगा, पांच लेखपाल और पांच डीएम बनते हैं, तो हमारे समाज से भी इतने ही लोग भर्ती होने चाहिए. मैं चलूंगा तो अपने समाज को लेकर चलूंगा, छोड़कर नहीं चल सकता.

उन्होंने सपा-भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जन अधिकार पार्टी के लोगों को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं. उनको पता है कि जन अधिकार पार्टी प्रदेश में मजबूती से आगे बढ़ रही है. हम लोगों ने मिलकर भागीदारी मोर्चा बनाया है. इसमें ओमप्रकाश राजभर, असदुद्दीन ओवैसी, प्रेम चंद्र प्रजापति आदि कई नेता शामिल हैं. हम लोग मिलकर 2022 में सरकार बनाने जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- Ayodhya Ram Mandir : 'रात में होगा राम मंदिर की बुनियाद डालने के दूसरे चरण का काम'

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. चाहे वो हाथरस हो या कानपुर-वाराणसी हो या गोरखपुर या फिर चन्दौली. क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ा है. बबुरी क्षेत्र में समाज की बेटी का दो महीने पहले रेप कर हत्या कर दी गई. आरोपी एमएलए और मंत्री का रिश्तेदार है. उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वह खुलेआम घूम रहा है. यह सरकार की मानसिकता को दर्शाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.