ETV Bharat / state

चंदौली: राफेल के आगमन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद में जश्न

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:00 PM IST

फ्रांस से भारत आ रहे राफेल को लेकर चंदौली के लोगों में खुशी का माहौल है. दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का गृह जनपद होने की वजह से भी यहां लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. यहां ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न.
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न.

चंदौली: राफेल विमानों का बेड़ा आज भारत पहुंच रहा है, जिसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद चंदौली में भी जश्न का माहौल है. चंदौली के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. राफेल जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस जंगी विमान को भारतीय सेना का हिस्सा बनाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद चंदौली में लोगों ने हाथों में राफेल विमान के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तस्वीर लेकर भारत माता की जय के जयकारे लगाए. लोगों ने राफेल को भारत लाए जाने पर खुशी और गर्व का इजहार किया. साथ ही यहां पर लोगों ने चीन और पाकिस्तान को भी चेतावनी दी अब भारत से बच कर रहना, क्योंकि भारत में राफेल आ गया है. इस दौरान लोगों ने स्लोगन के माध्यम से राफेल का भारत में स्वागत किया. साथ ही प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का आभार भी व्यक्त किया.

दरअसल अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों से लैस फाइटर विमान राफेल आज फ्रांस से भारत पहुंच रहा है. राफेल जैसे विमान को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किए जाने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद के लोग भी काफी उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि राफेल भारतीय वायुसेना में शामिल होने से देश की सेना और भी मजबूत मिलेगी.

बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह ने कहा कि राफेल के आने से देश की सैन्य ताकत में इजाफा होगा. चीन और पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज आ जाएं, क्योंकि यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का आधुनिक भारत है. जिसके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे लोग हैं. वहीं बीजेपी नेता जितेंद्र पांडेय ने कहा कि राफेल के आने से देश भर में खुशी का माहौल है. लेकिन चन्दौली वासियों के लिए यह और भी अधिक खास है, क्योंकि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चन्दौली के लाल हैं. इससे हम लोगों को अपार खुशी है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हम इसका इजहार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात: 12 दिन बाद कुएं में मिला अपहृत ब्रजेश पाल का शव, 20 लाख मांगी गई थी फिरौती

चंदौली: राफेल विमानों का बेड़ा आज भारत पहुंच रहा है, जिसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद चंदौली में भी जश्न का माहौल है. चंदौली के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. राफेल जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस जंगी विमान को भारतीय सेना का हिस्सा बनाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद चंदौली में लोगों ने हाथों में राफेल विमान के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तस्वीर लेकर भारत माता की जय के जयकारे लगाए. लोगों ने राफेल को भारत लाए जाने पर खुशी और गर्व का इजहार किया. साथ ही यहां पर लोगों ने चीन और पाकिस्तान को भी चेतावनी दी अब भारत से बच कर रहना, क्योंकि भारत में राफेल आ गया है. इस दौरान लोगों ने स्लोगन के माध्यम से राफेल का भारत में स्वागत किया. साथ ही प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का आभार भी व्यक्त किया.

दरअसल अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों से लैस फाइटर विमान राफेल आज फ्रांस से भारत पहुंच रहा है. राफेल जैसे विमान को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किए जाने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद के लोग भी काफी उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि राफेल भारतीय वायुसेना में शामिल होने से देश की सेना और भी मजबूत मिलेगी.

बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह ने कहा कि राफेल के आने से देश की सैन्य ताकत में इजाफा होगा. चीन और पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज आ जाएं, क्योंकि यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का आधुनिक भारत है. जिसके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे लोग हैं. वहीं बीजेपी नेता जितेंद्र पांडेय ने कहा कि राफेल के आने से देश भर में खुशी का माहौल है. लेकिन चन्दौली वासियों के लिए यह और भी अधिक खास है, क्योंकि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चन्दौली के लाल हैं. इससे हम लोगों को अपार खुशी है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हम इसका इजहार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात: 12 दिन बाद कुएं में मिला अपहृत ब्रजेश पाल का शव, 20 लाख मांगी गई थी फिरौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.