चंदौली: कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगने पहुंची. उन्होंने सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह के लिए वोट मांगे. प्रियंका ने गुरुवार को सकलडीहा पीजी कालेज में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है. इसलिए जनता की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हक मांगने वालों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.
चंदौली में प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता की समस्याएं धर्म पूछ कर घर नहीं आती हैं. सपा, बसपा और भाजपा धर्म क्यों पूछ रही हैं. कभी आपने सोचा है धर्म की राजनीति से किसका फायदा होता है. आज गाय की रक्षा करने वालों के राज में गाय तिल तिल करके मर रही है. धर्म की रक्षा करने वाले समस्या की बात नहीं कर रहे हैं. जनता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है. सभी धार्मिक किताबों में जनता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया है. भाजपा धर्म की अफीम चटा रही है. इस बार आप से गलती हुई है और आपने धर्म और जाति की राजनीति को बढ़ावा दिया. आपकी वजह से पार्टियां फायदा उठा रही हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे पिता जब प्रधानमंत्री थे, तो अमेठी के लोग उनसे सवाल पूछते थे. लोगों को पीएम मोदी से भी सवाल करने का अधिकार है. सीएम योगी बुलडोजर चलाने में भी पक्षपात कर रहे है. आपके इलाके के बदमाशों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया. जनता पिछली बार की गलती न दोहराए, वरना पांच साल फिर भुगतना होगा. सरकार ने पांच साल तक 12 लाख पदों को खाली रखा है. बेरोजगार युवा नौकरी के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी में लखपति बनाएंगे. प्रदेश लखपतियों से भरा हुआ है, लेकिन महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है. किसानों की हत्याएं हो रही हैं और सरकार मौन है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम जनता को पांच किलो राशन देते हैं. कहते है कि हमारा नमक खाने वाली जनता सरकार की कर्जदार है.
ये भी पढ़ें- अजय कुमार लल्लू का BJP पर निशाना, बोले- UP में बदलाव होना तय, कांग्रेस की बनेगी सरकार
प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी, तो किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा. महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार किए जाएंगे. पुलिस भर्ती में 25 फीसदी महिलाओं को मौका मिलेगा. महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. पुलिस और प्रशासन अपराधियों की मदद करते हैं. हम इसे बदलेंगे. गरीब परिवारों को 25 हजार आर्थिक मदद दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप