ETV Bharat / state

सीसामऊ सहित सभी नौ सीटों पर हार मान चुकी सपा, जाति-धर्म-भाषा के नाम पर बांटने का हो रहा काम, कानपुर में बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष - BJP STATE PRESIDENT IN KANPUR

उपचुनाव में नौ सीटों पर खिलेगा कमल, ध्यान रखिए काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, भूपेंद्र चौधरी का बयान

Etv Bharat
बीजेपी ने सभी नौ सीट जीतने का किया दावा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 7:34 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 11:03 PM IST


कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों का जायजा लिया साथ ही कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया. बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान चौधरी ने कहा कि, सीसामऊ में सपा हार चुकी है, भाजपा उपचुनाव में सभी नौ सीटें जीत रही है. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आरक्षण के सवाल में कहा कि, एएमयू में भी आरक्षण मिले यह बीजेपी चाहती है.

शहर के आर्य नगर स्थित गैजेंस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया. ध्यान रखिए काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा और कहा, कि विपक्षी देश को धर्म, जाति और भाषा के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं.

वहीं बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी की ओर से आतंकवाद को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि, पार्टी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. हमारी पार्टी भाजपा का संकल्प भी है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास.

कानपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि, शहर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का प्रचार करने शनिवार को सीएम योगी आए थे. इस दौरान शहर के दर्शनपुरवा सेंट्रल पार्क में एक रैली को संबोधित किये थे. उसी मंच से किदवई नगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी के बिगड़े बोल सामने आए. उनका ये संबोधन रविवार से जमकर वायरल हो रहा है.

विधायक ने कहा कि, हम यह तो नहीं कह सकते हर मुसलमान आतंकवादी है, लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं हर आतंकवाद मुसलमान है. वहीं जब उनसे इस बयान को लेकर सवाल किया गया तो विधायक ने कहा कि, उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. महेश त्रिवेदी ने ये भी कहा, कि सीएम योगी जो बात कह रहे हैं, कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. इस बात का वह पूरी तरह से समर्थन करते हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले विधायक महेश त्रिवेदी ने नगर आयुक्त के लिए कहा था, मुर्गा बना दूंगा, ये बयान किदवईनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने सीवर, साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के आला अफसरों की भी जमकर क्लास लगाई थी. उस समय विधायक महेश त्रिवेदी ने नगर आयुक्त के लिए कहा था कि उन्हें मुर्गा बना दूंगा. विधायक का ये बयान भी उस समय जमकर वायरल हुआ था.

सपा को गुंडों की पार्टी बताने के आरोपों पर सांसद जावेद का पलटवार

मुरादाबाद: जिले के कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव का प्रचार करने आए सीएम योगी ने सपा सरकार के दौरान खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, 'जहां दिखे सपाई वहां बेटीयां घबराई और जिस गाड़ी पर सपा का झंडा उसमें बैठा सपा का पूर्व गुंडा'. सीएम योगी के आरोपों पर सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली ने पलटवार करते हुए कहा कि, रंग बिरंगे कपड़े पहन कर आपको बहकाने तो कोई आ सकता है लेकिन मंजिल तक आपको सपा ही पहुंचा सकती है. बीजेपी कभी भी आपकी पार्टी नहीं हो सकती. बता दें कि मुरादाबाद का कुंदरकी विधानसभा सीट पर 31 साल से बीजेपी का खाता नहीं खुला है. जिसको देखते हुए बीजेपी ने यहां से रामवीर सिंह को मैदान में उतारा है.

सपा ने बिलारी उप जिला अधिकारी और कुंदरकी थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थक मतदाताओं को परेशान किये जाने का आरोप लगाया है. विशेष रूप से धर्म विशेष के मतदाताओं को टागरेट किया जा रहा है. साथ ही बिलारी के उप जिलाअधिकारी और कुंदरकी के थाना अध्यक्ष पर भी सपाईयों को परेशान करने का आरोप लगाया है. पत्र में कहा गया है कि मतदाताओं को पुराने नियमों के तहत नोटिस भेजी जा रही है, जो बिल्कुल सही नहीं है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग है कि, चुनाव को प्रभावित करने वाले बिलारी के उप जिलाधिकारी को अवमानना के मामले में दोषी ठहराते हुए कार्रवाई की जाए और तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए. कुंदरकी के थाना अध्यक्ष सहित दूसरे आरोपी पुलिस कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाए.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा उपचुनाव; सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कटेहरी में समर्थकों पर दबाव बनाने का लगाया आरोप


कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों का जायजा लिया साथ ही कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया. बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान चौधरी ने कहा कि, सीसामऊ में सपा हार चुकी है, भाजपा उपचुनाव में सभी नौ सीटें जीत रही है. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आरक्षण के सवाल में कहा कि, एएमयू में भी आरक्षण मिले यह बीजेपी चाहती है.

शहर के आर्य नगर स्थित गैजेंस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया. ध्यान रखिए काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा और कहा, कि विपक्षी देश को धर्म, जाति और भाषा के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं.

वहीं बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी की ओर से आतंकवाद को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि, पार्टी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. हमारी पार्टी भाजपा का संकल्प भी है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास.

कानपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि, शहर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का प्रचार करने शनिवार को सीएम योगी आए थे. इस दौरान शहर के दर्शनपुरवा सेंट्रल पार्क में एक रैली को संबोधित किये थे. उसी मंच से किदवई नगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी के बिगड़े बोल सामने आए. उनका ये संबोधन रविवार से जमकर वायरल हो रहा है.

विधायक ने कहा कि, हम यह तो नहीं कह सकते हर मुसलमान आतंकवादी है, लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं हर आतंकवाद मुसलमान है. वहीं जब उनसे इस बयान को लेकर सवाल किया गया तो विधायक ने कहा कि, उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. महेश त्रिवेदी ने ये भी कहा, कि सीएम योगी जो बात कह रहे हैं, कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. इस बात का वह पूरी तरह से समर्थन करते हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले विधायक महेश त्रिवेदी ने नगर आयुक्त के लिए कहा था, मुर्गा बना दूंगा, ये बयान किदवईनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने सीवर, साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के आला अफसरों की भी जमकर क्लास लगाई थी. उस समय विधायक महेश त्रिवेदी ने नगर आयुक्त के लिए कहा था कि उन्हें मुर्गा बना दूंगा. विधायक का ये बयान भी उस समय जमकर वायरल हुआ था.

सपा को गुंडों की पार्टी बताने के आरोपों पर सांसद जावेद का पलटवार

मुरादाबाद: जिले के कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव का प्रचार करने आए सीएम योगी ने सपा सरकार के दौरान खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, 'जहां दिखे सपाई वहां बेटीयां घबराई और जिस गाड़ी पर सपा का झंडा उसमें बैठा सपा का पूर्व गुंडा'. सीएम योगी के आरोपों पर सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली ने पलटवार करते हुए कहा कि, रंग बिरंगे कपड़े पहन कर आपको बहकाने तो कोई आ सकता है लेकिन मंजिल तक आपको सपा ही पहुंचा सकती है. बीजेपी कभी भी आपकी पार्टी नहीं हो सकती. बता दें कि मुरादाबाद का कुंदरकी विधानसभा सीट पर 31 साल से बीजेपी का खाता नहीं खुला है. जिसको देखते हुए बीजेपी ने यहां से रामवीर सिंह को मैदान में उतारा है.

सपा ने बिलारी उप जिला अधिकारी और कुंदरकी थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थक मतदाताओं को परेशान किये जाने का आरोप लगाया है. विशेष रूप से धर्म विशेष के मतदाताओं को टागरेट किया जा रहा है. साथ ही बिलारी के उप जिलाअधिकारी और कुंदरकी के थाना अध्यक्ष पर भी सपाईयों को परेशान करने का आरोप लगाया है. पत्र में कहा गया है कि मतदाताओं को पुराने नियमों के तहत नोटिस भेजी जा रही है, जो बिल्कुल सही नहीं है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग है कि, चुनाव को प्रभावित करने वाले बिलारी के उप जिलाधिकारी को अवमानना के मामले में दोषी ठहराते हुए कार्रवाई की जाए और तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए. कुंदरकी के थाना अध्यक्ष सहित दूसरे आरोपी पुलिस कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाए.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा उपचुनाव; सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कटेहरी में समर्थकों पर दबाव बनाने का लगाया आरोप

Last Updated : Nov 10, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.